MG ने लांच की अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार

आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी बढ़िया तरीके से तरक्की कर रहा है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी ला रही है जो ई-व्हीकल को दमदार परफॉरमेंस देना में सक्षम बना रहा है। हालही में MG मोटर ने अपनी नई गाडी लांच की जिसका नाम है MG4 EV XPower। यह गाडी कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन गाडी है जो जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है। आइये जानते हैं इस MG मोटर की गाडी के बारे में सारे बातें।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

MG मोटर चीन की SAIC मोटर की कंपनी है जिन्होंने अपनी सबसे पावरफुल गाडी को लांच कर दिया है। इस गाडी में MSP मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 429 हार्सपावर व 600 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इसमें कुल दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं एक जो आगे के टायर से जुडी है व 201 हार्सपावर देती है वहीं दूसरी मोटर पीछे के टायर से जुडी है जो 228 हार्सपावर निकालती है। ये दोनों मोटर मिल कर 429 HP की पावर देना में सक्षम हैं। ये हैचबैक अब तक की सबसे ज्यादा अक्सेलरेशन वाली है जो जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है। ये गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 528 किलोमीटर की बढ़िया रेंज शहर में।

मोटरMSP मोटर
पावर429 HP
टार्क600 NM
0-100 km/h3.8 सेकंड
ड्रिवेटराइनAWD
टॉप स्पीड200 km/h
रेंज528 KM

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

इस गाडी में MG मोटर ने सभी आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक लक्ज़री हैचबैक बनती है। इसमें आपको मिलते हैं 18-इंच एलाय व्हील चारों डिस्क ब्रेक के साथ, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुशबटन स्टार्ट, ड्राइविंग मोड, क्लाइमेट कण्ट्रोल, ADAS, 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, फ़ास्ट चार्जर, लांच कण्ट्रोल, डायनामिक कॉर्नररिंग कण्ट्रोल व और भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। MG की इस नई इलेक्ट्रिक गाडी MG4 EV XPower को अभी यूनाइटेड किंगडम में लांच किया गया है जिसकी कीमत रखी गई है £36,495 जो की भारतीय रुपए में होती है ₹38 लाख। ये भी पढ़े: MG Comet EV मिलेगी केवल इतनी सी डाउन पेमेंट व EMI पर

फोटो

  •  MG4 EV XPower
  •  MG4 EV XPower
  •  MG4 EV XPower
  •  MG4 EV XPower