ये हैं सबसे ज्यादा फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं व दिन प्रतिदिन नए मॉडल लांच कर रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर मिलते हैं व इनकी परफॉरमेंस भी बढ़िया मानी गई है। आज हम बात करने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जिनमे सबसे ज्यादा फीचर मिलते हैं।
ओला, TVS, अथेर व सिंपल एनर्जी के स्कूटर में आते हैं सबसे ज्यादा फीचर

भारत में आज ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है क्यूंकि इनके स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व अब तक की सबसे ज्यादा परफॉरमेंस मिलती है। ओला के बाद देश में अथेर व TVS सबसे ज्यादा स्कूटर बेचते हैं जिनमे फीचर ओला जैसे ही हैं लेकिन परफॉरमेंस की बात करे तो वो थोड़ी कम मिलती है। सिंपल एनर्जी ने भी अपना नया स्कूटर लांच किया था लेकिन अभी उसकी डिलीवरी अच्छे से शुरू नहीं हुई है।
कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे एंटरटेनमेंट व सेफ्टी फीचर देते हैं जो इन्हे आधुनिक बनाते हैं। अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनी डिजिटल मीटर व इंफोटेनमेंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ओला, अथेर व TVS जैसे ब्रांड अपने व्हीकल में टचस्क्रीन डिस्प्ले देती हैं जिसके साथ ये काफी एडवांस बनते हैं। इन ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं इस प्रकार के आधुनिक फीचर:

- 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
- जीपीएस नेविगेशन
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर
- LED लाइट
- एलाय व्हील
- डिस्क ब्रेक
- कीलेस स्टार्ट
- राइडिंग मोड (इको, नार्मल व स्पोर्ट्स)
- क्रूज कण्ट्रोल
- रिवर्स मोड
- एंटी थेफ़्ट अलार्म
- USB चार्जर
- OTA अपडेट
- इंजन साउंड
कीमत

इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड जैसे की ओला इलेक्ट्रिक, अथेर एनर्जी, सिंपल एनर्जी व TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया फीचर के साथ आते हैं लेकिन फिर भी इनकी कीमत ज्यादा नहीं रखी गई है। ये स्कूटर आपको बढ़िया कीमत में परफॉरमेंस भी बढ़िया देते हैं जिसके चलते लोग इन्हे पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4kW से 5kW तक की बैटरी मिलती है जो 100 किलोमीटर से लेकर 212 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ओला का S1 Pro का नया मॉडल अब 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है। इसका मतलब ये है की अब पेट्रोल का सम्य जाने वाला है व लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा खरीदना पसंद करेंगे।
ओला S1 Pro Gen-2 | ₹1,47,499 |
Ather 450X | ₹1,37,999 |
Simple One | ₹1,45,000 |
TVS iQube | ₹1,41,500 |
यह भी देखिए: जानिए कितने में बदलती है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी