Ola S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनको पिछले लगभग दो साल से कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है। ओला के पास आज अलग अलग कीमत व रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनकी कीमत मात्र ₹89,999 रुपए से शुरू हो जाती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ola S1 Pro जनरेशन-2। ये स्कूटर कंपनी का सबसे पावरफुल व सबसे ज्यादा डिमांडिंग व्हीकल है। इस स्कूटर की अभी तीन से पांच महीनों की बुकिंग चल रही है। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में खास व कितनी है इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

ओला S1 Pro जनरेशन 2 ब्रांड का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं व इसकी परफॉरमेंस अभी देश में सबसे ज्यादा है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफूल मोटर जो निकालती है 11kW की पावर। इस पावर के साथ S1 Pro जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। साथ ही इसमें आ जाती है एक बढ़िया 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होकर निकालती है 195 किलोमीटर की रेंज। ये टॉप स्पीड और रेंज अभी सबसे ज्यादा है। साथ ही इस स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर सकता है।
टॉप स्पीड | 120 km/h |
रेंज | 195km |
चार्जिंग टाइम | 5 घंटे |
बैटरी | 4kW lithium-ion |
पावर | 11kW |
कीमत | ₹1,63,268 रुपए |
फीचर
Ola S1 Pro जनरेशन 2 में आपको सभी प्रकार के एडवांस व आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट स्टॉप, मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस, मैप, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, 34 लीटर बूट स्पेस व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। अगर आप एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जिसमे सभी आधुनिक फीचर हों, तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत है ₹1,63,268 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹8,163 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹5,601 रुपए महीना किस्त देनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक काफी अच्छी डील है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए EMI प्लान