BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज सभी प्रकार की सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आज आप हर बजट में एक बढ़िया इ-स्कूटर खरीद सकते हैं। इ-स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी हाई परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है BGauss D15। ये एक बड़े टायर वाला इ-स्कूटर है जिसमे आपको शानदार परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं। आइये जानते हैं इस D15 के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी जो इस इ-स्कूटर को बनाती है एक शानदार व्हीकल। ये स्कूटर दो वैरिएंट में आता है i व Pro, जिनमे कुल 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 1500W पावर की BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक।
इस मोटर व बैटरी की मदत से BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 115 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5.30 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलते हैं प्रीमियम फीचर

इस नए BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आती है एक LCD स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हो। स्कूटर में आपको मिलती है रिमूवेबल बैटरी जो की एक सभी जरुरी फीचर है। इसके साथ आप स्कूटर की बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते हो।
साथ ही इस स्कूटर में आपको मिलती है LED लाइट, म्यूजिक प्लेयर, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। कंपनी इसके साथ एक बढ़िया फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे बिलकुल कम सम्य में पूरा चार्ज कर देता है। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए बड़े टायर का इ-स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है दो वैरिएंट में जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,24,771 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,35,823 रुपए तक। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको मात्र ₹30,000 रुपए डाउन पेमेंट भर कर घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹2750 रुपए की EMI देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के एडवांस व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: 212km रेंज के साथ Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबसे प्रीमियम