इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में है सबसे ज्यादा पावर व रेंज

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज भारी मात्रा में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद करते हैं इनके बढ़िया डिज़ाइन, फीचर व किफायती कीमत के कारण। इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्तेमाल करने की भी कॉस्ट पेट्रोल के मुकाबले किफायती पड़ती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है BGauss C12i Max स्कूटर। ये एक बिलकुल नया ई-स्कूटर जो बढ़िया स्पीड व रेंज के साथ मिलता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत व EMI प्लान।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

BGauss C12i Max
BGauss C12i Max

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी व 2500w पावर वाली BLDC हब मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से BGauss C12i Max स्कूटर देता है 135 किलोमीटर की रेंज व 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी गई है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिल जाता यही एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे 80% तक चार्ज केवल 4 घंटों में कर देता है। इस स्कूटर का वजन केवल 110 किलो है जो इसे बढ़िया स्पीड व रेंज देने में मदत करता है।

आधुनिक फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ाको बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर व और भी काफी साथ फीचर। इसके फ़ास्ट चार्जर के साथ आपको एक रिमोट वाली चाबी भी मिलती है जिसके साथ आप इसे रिमोट से ही स्टार्ट व स्टॉप कर सकते हैं। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एक बढ़िया साबित होगा।

BGauss C12i Max
BGauss C12i Max

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जो आपको आपके सामान के लिए बढ़िया जंघा देगा। अगर बात करे आधुनिक टेक्नोलॉजी की तो कंपनी ने इसमें तीन प्रकार के राइडिंग मोड दिए हैं जो आपको आपकी जरुरत के हिसाब से स्पीड व परफॉरमेंस देंगे। ये एक बढ़िया शानदार स्कूटर है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगा।

कीमत व EMI प्लान

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी अच्छी कीमत मानी गई है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹9000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3700 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना। ये एक काफी दमदार स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया कीमत व फीचर के साथ आपको मिलता है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2000 की EMI पर