इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सकते हैं बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में भारत में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं चाहे आप किफायती धीमी रफ़्तार का लेना चाहो या फॉर हाई स्पीड प्रीमियम स्कूटर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको प्रीमियम लुक, बढ़िया बिल्ट क्वालिटी व धीमी रफ़्तार मिलती है जिसके चलते आपको इसका न रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता और न ही इसको चलने के लिए लाइसेंस की जरुरत। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बाते व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

रेंज70-75 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
चार्जिंग टाइम8 Hrs
रेटेड पावर250 W
मैक्स पावर250 W
ब्रेक टाइपDrum
कीमत (ऑन-रोड)₹63,532

पावर व बैटरी

Benling Falcon
Benling Falcon

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 250W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 60V/20Ah VRLA बैटरी या फिर आप ले सकते हैं 60V/22Ah लिथियम-आयन बैटरी ऑप्शनल में। ये स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी की मदत से देता है 75 किलोमीटर की रेंज व 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जैसे की डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, पावर स्टार्ट, रिमोट अनलॉक व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। इसमें आपको एलाय व्हील के साथ LED लाइट भी मिलती हैं जो स्कूटर के लुक को काफी प्रीमियम बनाती है।

कीमत

Benling Falcon इलेक्ट्रिक एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत है ₹63,533 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,176 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1509 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

यह भी देखिए: Ampere का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है Ola S1 Air को कड़ी टक्कर