120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹83,800 रुपए में

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में काफी सारे प्रीमियम क्वालिटी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया फीचर व रेंज मिलती है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है PURE EV EPluto 7G। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस, टॉप स्पीड, रेंज व फीचर वाला स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व 120km रेंज

PURE EV EPluto 7G Electric Scooter
PURE EV EPluto 7G Electric Scooter

PURE EV EPluto 7G स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व प्रो जिनमे आपको मिल जाते हैं 9 कलर ऑप्शन। ये एक हाई क्वालिटी स्कूटर है जिसमे आती है एक 1500W की BLDC हब मोटर व 2.2kW पीक पावर मोटर। इसमें आपको मिलती है एक 60V 2.5kWh लिथियम-आयन पोर्टेबल बैटरी।

EPluto 7G अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 60km/h की टॉप स्पीड व 120km तक की रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस PURE EV के इ-स्कूटर के लिए। इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 4.5 घंटों में पुर्रा चार्ज कर देता है।

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

इस PURE EV EPluto 7G इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया LED डिस्प्ले, LED लाइट, 3 राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, एंटी थेफ़्ट अलार्म, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व काफी सारे एडवांस फीचर जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस EPluto 7G स्कूटर में आपको वेस्पा जैसा डिज़ाइन मिलता है जिसमे राउंड लाइट व पूरी बॉडी पर क्रोमे फिनिशिंग मिलती है।

जानिए इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

नए Pure EV के इस नए EPluto 7G स्कूटर में आपको 2 वैरिएंट मिलते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा प्रो जिनकी कीमत शुरू होती है ₹89,800 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹99,999 रुपए तक। ये एक काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹24,200 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1700 की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक।

यह भी देखिए: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹2,000 रुपए EMI पर