ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹5000 की डाउन पेमेंट पर

Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse Hawk। इस स्कूटर में आपको सभी फीचर व 45 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की बढ़िया स्पीड मिलती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व रेंज

Odysse Hawk Electric Scooter
Odysse Hawk Electric Scooter

इस नए Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट एक Lite व दूसरा Plus। इनमे आपको मिलती है 1800W की मोटर व दो बैटरी ऑप्शन लीड-एसिड व लिथियम-आयन। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 85 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इसकी लेड-एसिड बटेर को चार्ज करने में लगते हैं 5 घंटे वही लिथियम-आयन लेगी 4 घंटों का समय। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर इस बजट में।

पावर1800W
रेंज85km
टॉप स्पीड45km/h
चार्जिंग टाइम3.5 घंटे
वजन128kg
कीमत₹99,400-₹1,17,950

मिलते हैं आधुनिक फीचर

Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है पूरी डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप ब्लूटूथ व USB कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको म्यूजिक सिस्टम व एंटी थेफ़्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो इसे आधुनिक बनाते हैं। Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए ई-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आते हैं लाइट व प्लस जिनकी कीमत शुरू होती है ₹99,400 रुपए से और जाती है ₹1,17,950 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5,897 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,801 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील होने वाली है। आप इस बजट में ओला का नया S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खरीद सकते हैं जो 2kW व 3kW बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ अब और भी आसान