Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के सम्य में काफी सारे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। अब लोग पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा लेना पसंद करते हैं इनकी किफायती कीमत व सस्ती राइडिंग कॉस्ट के कारण। आज हम जिस ई-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya Faast F2B। ये स्कूटर आपको कम कीमत में बढ़िया अनुभव देता है अपनी हाई परफॉरमेंस व फीचर के साथ।
रेंज | 80 Km |
टॉप स्पीड | 70 Kmph |
चार्जिंग टाइम | 5-6 Hrs |
पावर | 1200 W |
मैक्स पावर | 2,000 W |
कीमत | ₹99,950 /- |
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 1200W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर व एक 2.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी से Okaya का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 2000W की पीक पावर जो इसे देती है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 85 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक बढ़िया अनुभव दे सकता है।
फीचर
इस नए व किफायती Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रकार के एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्री, USB चार्जर, रिगिंग मोड, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, आल ब्लैक टायर, रिमोट स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे बढ़िया व आधुनिक फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,06,643 रुपए। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी घर ला सकते हैं केवल ₹5,332 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,658 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के ई-स्कूटर के लिए। इस स्कूटर का मुकाबला होगा ओला के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ।
यह भी देखिए: Ola इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर