केवल ₹2,800 की EMI पर खरीदें 130km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि आधुनिक फीचर भी आ जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Rugged G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो काफी बढ़िया साबित हुआ है। इस स्कूटर में आप अपने दिन प्रतिदिन के काम आसानी से कर सकते हैं बिलकुल किफायती कीमत पर।

देता है कमाल की परफॉरमेंस

Rugged G1
Rugged G1

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2.3kwh की स्वैपबल लिथियम आयन बैटरी। इस बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 130 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। केवल यही नहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी दमदार मोटर के साथ 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो की काफी बढ़िया बात है। इस स्कूटर को पावर देती है इसकी 3kW की मोटर।

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

अगर बात करें इसके फीचर की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें आती है 30 लीटर की स्टोरेज, LED लाइट, डिजिटल मीटर, USB चार्जर, एलाय व्हील, कॉम्बी ब्रेक, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी काफी आधुनिक फीचर। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।

मिलता है बढ़िया कीमत पर

अब बात करते हैं इसकी कीमत की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹78,498 रुपए जो जाती है ₹1,02,514 रुपए तक। यह एक काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,800 रुपए की EMI भरनी होगी अगले 36 महीनों तक। अगर आप एक रोजाना इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। ये भी पढ़े: Ola अगले महीने लांच करेगा 5 इलेक्ट्रिक बाइक व 1 नया स्कूटर