इस कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120km की रेंज व सबसे किफायती कीमत

भारत में अब हर प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। चाहे आप तेज स्पीड वाले लो या फिर धीमी और या कार्गो आपको सभी तरह के इलेक्ट्रिक मिल जाते हैं। ऐसे ही DelEVery ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर लांच कर दिया है जिसका डिज़ाइन व परफॉरमेंस अब तक की सबसे बढ़िया मानी गई है। इस स्कूटर का नाम है E2W XL 200 जो की एक कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर व 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें।

आती है पावरफुल मोटर व बैटरी

DelEVery Electric Scooter
DelEVery Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जर्मन Bosch मोटर लगी है जो की 2.2 kW की पीक पावर निकालती है व 49NM का टार्क। यह एक काफी बढ़िया मोटर है जो स्कूटर को एक स्मूथ, व दमदार राइड देगी। कंपनी इस चीज़ की गारंटी लेती है की इस से बढ़िया व स्मूथ मोटर की भी कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलेगी। इसमें आपको लिथियम NMC detachable बैटरी मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड भी काफी बढ़िया है, यह लोड के साथ भी 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक जा सकता है।

कंपनी इसकी बैटरी की तीन साल की वार्रन्टी भी देती है जिसके चलते आप इसे बिना किसी चिंता के चला सकते हैं। यह स्कूटर 250 किलो तक का वजन उठा सकता है अपने 12 इंच के एलाय व्हील पर। इसमें आपको ट्यूब लेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो इसे एक सेफ राइड देता है। इस स्कूटर की सबसे खास बात है इसके फ़ास्ट चार्जर जो केवल तीन से चार घंटों में इसे पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर व किफायती कीमत

अब बात करें इसके फीचर की तो E2W XL 200 में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आते हैं अलार्म सिस्टम, फ़्लैश वार्निंग लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, GPS ट्रैकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर व और भी काफी अच्छे फीचर। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है ₹1,14,900/- रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। इसके पहले 100 ग्राहकों को कंपनी ₹5000 का डिस्काउंट भी देना वाली है। यह एक काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर जो किसी भी कमर्शियल जरुरत में काम आ सकता है। यह भी देखिए: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 80km की रेंज व किफायती कीमत

पावर2.2 kW
टार्क49 NM
रेंज120 km
चार्जिंग टाइम3 घंटे
टॉप स्पीड50 km/h
लोडिंग250 kg
वार्रन्टी बैटरी3 साल
कीमत₹1,14,900/-