Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं। अब लोग इ-स्कूटर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्यूंकि इनकी राइडिंग कॉस्ट बोहोत कम होती है व ये कम कीमत में बढ़िया अनुभव देते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Benling Aura। ये एक किफायती कीमत का इ-स्कूटर है जो आपको बढ़िया एक्सपेरिएंस देगा किफायती कीमत में।
पावर व रेंज

नए Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आते हैं तीन कलर ऑप्शन। इस इ-स्कूटर में आती है एक 2500W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 72V/40Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर व राइडिंग मोड जैसे फंक्शन भी मिल जाते हैं।
ये एक बढ़िया मोटर व बैटरी हैं जिसके साथ स्कूटर देता है 120 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर व जाता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस इ-स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है परफॉरमेंस व रेंज दोनों में बढ़िया साबित हुआ।
आधुनिक फीचर
इस इ-स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, DRL लाइट, USB चार्जर, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।
इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व कॉम्बी ब्रेक जैसे फीचर जो इसके लुक व सेफ्टी दोनों को सुधरते हैं। ये एक बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। इसको टक्कर देने अब ओला भी एक मॉडल ले आई है जिसका नाम है S1X।
कीमत व EMI प्लान
Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एक वैरिएंट मिलता है। इस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹96,976 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस परफॉरमेंस वाले इ-व्हीकल के लिए। आप इसे केवल ₹18,100 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2300 की EMI देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस इ-स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: OLA के इस नए सस्ते इ-स्कूटर ने उड़ा दिए दर्जनों ब्रांड के होंश