160km रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड के साथ ये इ-स्कूटर मिलेगा मात्र ₹2,800 EMI पर

Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर है ब्रांड का सबसे प्रीमियम व्हीकल

भारत में आज काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के स्कूटर मौजूद हैं जिनमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इ-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले बोहोत कम पैसों में चलते हैं व इनमे एडवांस टचोलोग्य के फीचर मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya Faast F3। ये एक प्रीमियम व्हीकल है जो आपको किफायती कीमत में हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज देता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।

देता है बढ़िया परफॉरमेंस व 130km रेंज

Okaya Faast F3
Okaya Faast F3

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 1200w की BLDC हब मोटर व दो 2.16kWh lithium-ion बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ Faast F4 निकालता है 160km की बढ़िया रेंज व जाता है 70km/h की टॉप स्पीड तक। यह काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी गई है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया रहेगी।

इस ई-स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये इ-स्कूटर aapke रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया होने वाला है। इस buget में आपको ola का S1 एयर स्कूटर भी मिलता है जिसकी अभी काफी अच्छी डिमांड भी चल रही है।

Okaya ने इसमें डाले हैं सभी आधुनिक फीचर

Faast F4 स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ लक्ज़री स्कूटर भी बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी बढ़िया डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, USB चार्जर, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, ड्यूल बैटरी सेटअप, फ़ास्ट चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक, व और भी काफी सारे फीचर। यह स्कूटर बढ़िया माना गया है लेकिन काफी मामलों में ये ओला के S1 Air से पीछे रहता है जैसे की टॉप स्पीड व टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर।

कितनी है कीमत व EMI?

इस Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,32,900 रुपए से जो की थोड़ा ज्यादा है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। अगर आप Ola S1 Air खरीदते हैं तो वो आपको केवल ₹1,10,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जायगा जो की काफी बढ़िया है।

Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI पर भी ले सकते हैं ₹35,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2,800 रुपए की EMI देनी होगी। अगर आपका ये बजट है तो आपके लिए काफी सारे और भी ऑप्शन हैं जिनकी तरफ आप जा सकते हैं।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹15,000 रुपए का डिस्काउंट