इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में आई ₹2.30 लाख रुपए की गिरावट

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV

MG मोटर भारत में काफी बढ़िया परफॉर्म कर रही है अब लोग इनकी गाडी बोहोत पसंद कर के खरीदने लगे हैं । हालही में MG मोटर ने भारत की सबसे छोटी व सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया। इस गाडी में बढ़िया फीचर के साथ साथ हाई परफॉरमेंस भी थी। MG मोटर के पास Comet EV के आलावा एक और इलेक्ट्रिक गाडी है जिसका नाम है ZS EV। इस गाडी को भी लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होने की वजे से लोग इसे उतना नहीं खरीदते थे। लेकिन अब MG ने इस ZS EV की कीमत ₹2.30 लाख रुपए तक घटा दी है।

मोटर, बैटरी व रेंज

MG ZS EV
MG ZS EV

MG ZS EV में आगे के एक्सल में मोटर लगी है जो गाडी को देती है 177 हार्सपावर व 280 NM का टार्क, साथ ही इसमें जुडी है एक बढ़िया 50.3kWh की बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 461 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। केवल इतना ही नहीं इस गाडी में आपको मिलता है 50kW का DC फ़ास्ट चार्जर जो इसे मात्र एक घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है। इसके आलावा इसके साथ एक नॉमिनल 7.4kW का चार्जर भी आता है जो गाडी को 9 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज की गाडी है जो आपके लम्बे सफर में भी बढ़िया साथ देगी।

फीचर व टेक्नोलॉजी

MG ZS EV एक लक्ज़री कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम लुक देती है। इस गाडी में आपको बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी फीचर, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, एलाय व्हील, आल डिस्क ब्रेक, ABS ब्रेक, EBD, हिल असिस्ट व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। ये एक शानदार लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है जो हर प्रकार के काम कर सकती है।

कितनी आई कीमतों में गिरावट

MG ZS EV
MG ZS EV
वैरिएंटनई कीमतपुराणी कीमतफर्क
Excite₹22.88 लाख₹23.38 लाख₹50,000
Exclusive₹25.00 लाख₹27.30 लाख₹2.30 लाख
Exclusive Pro₹25.90 लाख₹27.90 लाख₹2 लाख

यह भी देखिए: Tata Nexon EV की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा