MG की ये इलेक्ट्रिक गाडी देती है 461km की बढ़िया रेंज, जानिए कीमत

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार

भारत में आज टाटा मोटर के बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी MG मोटर बन गई है जिन्होंने काफी बढ़िया बढ़िया लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार लांच कर एक नई छाप छोड़ी है। MG की अभी ZS EV व Comet EV देश में उपलब्ध है और कंपनी नए मॉडल मार्किट में उतारने की पूरी तयारी में है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है ZS EV। ये ब्रांड की अब तक की सबसे लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है भारत में और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं। इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर जैसे की ADAS व 461 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी खूबियों के बारे में व देखते हैं क्या है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

MG ZS EV
MG ZS EV

नई MG ZS EV में आपको मिलता है पावरफुल 50.3kWh का बैटरी पैक व एक कमाल की परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटर। इस मोटर व बैटरी से ये गाडी देती है 173bhp की पावर व 280NM का टार्क और 461 किलोमीटर की शानदार रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस हैं इस प्रकार की लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार के लिए। केवल इतना ही नहीं इस गाड़ी के साथ आपको दो बैटरी ऑप्शन भी मिलते हैं जिनमे फ़ास्ट चार्जर इसे चार्ज करता है केवल 6 घंटों में वही नॉमिनल लेता है 16 घंटों का समय जो थोड़ा ज्यादा है। ये एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है जो बढ़िया परफॉरमेंस के साथ फीचर भी बढ़िया लेकर आती है।

मिलते हैं सभी एडवांस फीचर

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस गाडी को एक एडवांस व लक्ज़री व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों चला सकते हैं। साथ ही इसमें आ जाती है पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड, वायरलेस चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एयर पूरिफिएर व 6 प्रकार से सेट होने वाली ड्राइविंग सीट।

अगर बात करे सेफ्टी फीचर की तो सबसे पहले ये गाडी 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जिसमे 6 एयर बैग, ABS, EBD व हिल असिस्ट जैसे सभी फीचर मिलते हैं। ये एक शानदार लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जो हर प्रकार से बढ़िया साबित हुई है। इसमें आपको मिलते हैं फेरिस वाइट, कर्रेंट रेड, Ashen सिल्वर, और सेबल ब्लैक कलर ऑप्शन। ZS EV एक बढ़िया गाडी है जो आपके हर प्रकार के कामों के लिए बढ़िया रहेगी।

कीमत व EMI प्लान

MG ZS EV एक शानदार लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जो कुल पांच वैरिएंट में आती है। इसकी कीमत शुरू होती है ₹26.41 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹32.34 लाख रुपए तक। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5,37,225 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹44,708 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया गाडी है जो आपके हर प्रकार के काम में बढ़िया रहेगी।

यह भी देखिए: भारत की सबसे सस्ती SUV मिलेगी इतनी कम कीमत व EMI पर