MG की नई इलेक्ट्रिक SUV होने जा रही है लांच
आज के समय में सब ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं। हर दिन कोई न कोई ब्रांड अपना नया इलेक्ट्रिक मॉडल लेकर आ रही है जिनमे काफी बढ़िया फीचर के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस व ज्यादा रेंज मिलती है। MG मोटर अब एक नई इलेक्ट्रिक SUV लाने जा रहा है जिसका पेटेंट इन्होने कल भारत में रजिस्टर करवा दिया है। इस गाडी का डिज़ाइन Baojun Yep इलेक्ट्रिक SUV जैसा है जो की चीन में बिकने वाली गाडी है।
इस इलेक्ट्रिक गाडी का पेटेंट MG की पैरेंट कंपनी SAIC ने कुछ समय पहला करवा दिया था और अब कंपनी इसे भारी मात्रा में बनाने वाली है Comet EV के प्लेटफार्म पर। यह गाडी Baojun Yep होगी जिसका केवल लोगो बदल कर MG का लगा दिया जायगा। इसी प्रकार MG मोटर ने अपनी Comet EV के साथ किया था जो की Wuling Air EV गाडी है, बस कंपनी में अपने लोगो लगा कर उससे भारत में बेचना शुरू कर दिया।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

इस नई MG Yep इलेक्ट्रिक SUV में आपको काफी बढ़िया फीचर व पावर मिलने वाली है व ये GSEV पर बानगी यानी ग्लोबल स्माल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म। इस गाडी में मिलेगी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जो की पीछे के एक्सल से जुडी होगी। यह मोटर 68hp की पावर व 140NM का टार्क निकालने में सक्षम है जो इसे 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तो टॉप स्पीड देगी। साथ ही इसमें आ जायगी 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी जो गाडी को 303 किलोमीटर की रेंज देगी। कंपनी Comet EV की तरह इस गाडी के लिए भी बैटरी किसी भारतीय लोकल कंपनी से ही लेगी।
कब तक होगी लांच
अभी तक कंपनी ने इस गाडी का नाम नहीं बताया है लेकिन ये दावा किया है की ये 2025 की शुरुवात में लांच हो जायगी। अभी तक इस प्रकार की गाडी बनाने का किसी दूसरी कंपनी का इरादा नहीं है जिसका मतलब ये MG की नई SUV बिना किसी कम्पटीशन के आएगी। इसके डिज़ाइन व पावर को देखते हुए ये एक बढ़िया गाडी साबित हो सकती है भारतीय बाजार के लिए। ये भी देखिए: इस राज्य ने EV सब्सिडी के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया