MG ने लॉन्च करी नई इलेक्ट्रिक कार Comet EV, जानिए फीचर्स और कीमत

MG Comet EV है भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक व्हीकल दिन प्रतिदिन देश में बढ़ते जा रहे हैं और कंपनियां एक से बढ़ कर एक गाड़िया लॉन्च कर रही है जिस से कम्पटीशन काफी बढ़ गया है। MG ने अपनी छोटी हैचबैक को रेवेअल किया जिसका नाम रखा Comet EV। यह कार Tata Tiago EV से टक्कर लेगी। MG Comet EV एक छोटे आकार की हैचबैक है जिसमे कमाल के फीचर्स हैं और इसे काफी पसंद किआ जा रहा है। भारत में लोगों को इस गाडी का काफी इंतज़ार था और अब ये बाजार में जल्द ही दिखेगी।

उम्मीद है की MG Motors अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक को जुलाई 2023 के आस पास लॉन्च कर देगा और इसकी बुकिंग्स जल्दी ही शुरू होने वाली हैं। जिन लोगों को एक छोटी इलेक्ट्रिक गाडी लेनी है उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना किया क्यूंकि ये नै MG Comet EV काफी अछि होने वाली है। इसके फीचर्स के साथ साथ कंपनी ने सेफ्टी और बढ़िया रेंज का भी ध्यान रखा है।

MG Comet EV रेंज, मोटर और बैटरी

इस नई इलेक्ट्रिक गाडी को 20-25kWh की बैटरी मिलेगी जो की MG Comet EV को 300 KM से ज्यादा की रेंज देगा। इस गाड़ी में एक मोटर होगी जो की आगे वाले एक्सेल में फिट किया जाइएगा। इस मोटर के साथ Comet EV 68 हार्सपावर निकलने में सक्षम होगी। इतनी पावर और रेंज किसी भी इलेक्ट्रिक कार में मिलना काफी बढ़िया है अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक वहां चाहते हैं तो।

बैटरी 20-25kWh
रेंज300 KM
मोटरSingle
हार्सपावर68 HP
कीमत₹10 लाख

फीचर्स

सभी MG की गाड़ियों की तरह इस छोटी Comet EV में भी एक से बढ़ कर एक फीचर है। इसमें ड्यूल स्क्रीन दी गई है जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों लग सकते हैं। और इससे के साथ साथ इसमें वायरलेस चार्जर, अच्छा म्यूजिक सिस्टम और सनरूफ मिलने की भी उम्मीद की गई है। देखिए: भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, देगा 333 KM की रेंज