इस दिवाली MG Comet EV मिलेगी कम कीमत व EMI पर

MG Comet EV

इलेक्ट्रिक कार भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। साथ ही सरकार दवारा दिए जा रहे इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी के कारण इन गाड़ियों को खरीद पाना भी अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। भारत के अंदर इन सब्सिडी और इन्सेन्टिव्स के बाद भी इलेक्ट्रिक गाड़िया या तो महंगी दिखाई पड़ती है, या जो कम दाम में आरही है उनमे रेंज या फीचर्स कम देखने को मिल रहे है। मार्किट के अंदर इसी समस्य को सुलझाने के लिए MG कंपनी ने भारत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लांच किया था। इस गाडी में आपको किफायती कीमत पे बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV में आपको कॉम्पैक्ट और फ्यूचरिस्टिक सा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह असल में एक टू डोर कार है, जो की 4 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है। इस गाडी में आपको 2,974 mm की लम्बाई, 1,505 mm की चौड़ाई और 1,640 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 2,010 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट, हेक्सागोनल ग्रिल और बड़ा सा MG का लोगो भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको स्लीक और स्पोर्टी साइड प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसके रियर में आपको काले रंग की क्लाद्डिंग और फ्लोटिंग रूफ देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV भले ही एक कॉम्पैक्ट कार है, परन्तु इसमें आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। MG कॉमेट EV में आपको 17.3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक कार को 230 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है।

इसके अलावा इस EV में आपको RWD ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है। जहा पे यह इल्क्ट्रिक कार अपनी दमदार मोटर के कारण 42 PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करती है। MG Comet EV की टॉप स्पीड 100 kmph की है, और यह मत्र 8.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

MG ने अपनी Comet EV को भारत के अंदर बड़े ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस गाडी में जो फीचर्स और परफॉरमेंस आपको देखने को मिल जाती है, उस हिसाब से इस गाडी की कीमत को MG मोटर्स ने काफी कम रखा है। MG comet EV भारत में आपको तीन अलग अलग वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : पेस, प्ले और प्लुष।

भारत में इस गाडी की कीमत मत्र ₹7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की मत्र ₹9.98 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इस EV के लिए MG ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कॉम्पैक्ट EV को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMI (60 महीने @ 10.5%)डाउन पेमेंट (10% ऑफ एक्झ-शोरूम)
पेस₹7.98 लाख₹15,437₹79,800
प्ले₹9.28 लाख₹17,952₹92,800
प्लश₹9.98 लाख₹19,306₹99,800

यह भी देखिए: ₹86,050 रुपए में लेकर आएं नया Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर