₹9700 की EMI पर घर लाएं MG Comet इलेक्ट्रिक कार

MG Comet EV है सबसे छोटी व लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार

MG Comet EV देश की सबसे छोटी व लक्ज़री फीचर वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिल जाती है। इस गाडी में कंपनी ने एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर डाले हैं जिस से ये एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देती है। Comet एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल की गाडी है जिसको आप शहर में आराम से चला सकते हैं बिना पार्किंग की टेंशन के। ब्रांड ने इसमें सभी फीचर के साथ पावर भी काफी अच्छी दी है जिसके कारण ये एक बढ़िया बिकने वाली गाडी बन चुकी है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

देती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Comet इलेक्ट्रिक कार में आपको 3 वैरिएंट मिलते हैं जिनमे बैटरी व मोटर का केवल एक ऑप्शन है। इसमें आपको मिलती है 17.3kWh बैटरी पैक व एक पावरफुल मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से Comet देती है 230 km की बढ़िया रेंज और 41 hp की पावर व 110 NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ कॉमेट 81 km/h की टॉप स्पीड आराम से पकड़ती है। इस गाडी के साथ आपको एक 3.3kW का चार्जर भी दिया जाता है जो गाडी को 7.25 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है व 10 से 80% चार्ज 5.10 घंटों में। ये एक बढ़िया EV है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में सबसे बढ़िया रहने वाली है अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण।

बैटरी17.3kWh
हार्सपावर110NM
टार्क41bhp
रेंज230km
टॉप स्पीड81 km/h
चार्जर3.3kW
कीमत₹8.90 लाख ऑन-रोड

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

MG Comet EV
MG Comet EV

नई Comet EV में आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं। इसमें आती है एक 10.25″ की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप GPS, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, रिवर्स कैमरा व काफी सारे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले भी मिलती है जिसमे गाडी के सभी अपडेट मिलते हैं।

Comet EV में आपको सेफ्टी भी बढ़िया मिलती है इसके ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और बढ़िया फीचर के कारण। इस EV में आता है आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, पावर विंडो, LED लाइट व LED प्रोजेक्टर लाइट । इस गाडी में चार लोगों की बढ़िया सीटिंग है व ये काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ आपको सभी प्रकार की सुविधा देती है।

कितनी है कीमत व EMI?

MG Comet के कुल 3 वैरिएंट आते हैं पेस, प्ले व पुश। इसकी कीमत शुरू होती है ₹8.90 लाख ऑन-रोड से, जो जाती है ₹12.10 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,00,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर क्र जिसके बाद आपको मात्र ₹9,700 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया गाडी है आपके लिए अगर आपको शहर में चलने के लिए एक EV चाइये तो।

यह भी देखिए: ₹3000 की EMI पर मिलेगा नया Ather 450X Gen 3 स्कूटर