MG Comet EV के मालिक का क्या है कहना, कस्टमर रिव्यु

MG Comet EV खरीदने के बाद कैसा रहा अनुभव

आज के समय में देश में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं पेट्रोल व डीजल के मुकाबले। इसका कारण है आज की टेक्नोलॉजी व पेट्रोल के बढ़ते दाम। पहला का समय अलग था जब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद नहीं करते थे, इनकी खराब परफॉरमेंस व डिज़ाइन के कारण। लेकिन अब जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां कंपनी लेकर आई हैं उनमे ICE के मुकाबले कही गुना ज्यादा परफॉरमेंस व फीचर देखने को मिल रहे हैं।

हालही में लॉन्च हुई MG Comet EV को लोगों ने काफी सराहा वहीं कुछ लोगों ने इसे बेकार भी बोला। लेकिन सही मायने में ये गाडी काफी बढ़िया है और किफायती भी। आइये जानते हैं इस गाडी को खरीदने के बाद कैसा रहा मालिक का अनुभव व क्या लगा इसमें खास।

MG Comet के मालिक की ईमानदार जवाब

MG Comet EV Interior
MG Comet EV Interior

अभी कुछ दिन पहले हमारे एक दर्शक ने MG Comet EV खरीदी थी जिनका नाम है सुशांत, ये हरियाणा में रोहतक शहर के रहने वाले हैं जिन्होंने इस नई गाडी को खरीदा। इनके पास पहले मारुती सुजुकी की स्विफ्ट गाडी थी जिसको इन्होने MG Comet से बदला। इनका मानना है की ये गाडी एक काफी शानदार व किफायती है। खरीदने से पहले इनको इसका डिज़ाइन उतना पसंद नहीं आया था लेकिन इसके फीचर्स व परफॉरमेंस को देखने के बाद इन्होने फैसला लिया की ये इसे खरीदेंगे।

देती है मजेदार परफॉरमेंस व कम्फर्ट

अभी इन्हे MG Comet EV चलाते 40 दिन हुए हैं जिसके बाद इनका मानना है की ये एक काफी बढ़िया व कम्फ़र्टेबल किफायती गाडी है। इसमें मौजूद 17.3 kWh की बैटरी की मदत से ये 235 किलोमीटर की रेंज आसानी से निकाल लेती है जैसा की कंपनी ने भी दावा किया था। इसका चार्जिंग टाइम भी बिलकुल वहीं मिला जैसा की कंपनी ने दावा किया था। इसकी सबसे खास बात लगी की चार लोग बैठने के बाद भी इस गाडी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता व ये उतनी ही बढ़िया परफॉरमेंस देती है जितना ये केवल ड्राइवर के बैठने से दे रही थी। इसमें बढ़िया फीचर व टेक्नोलॉजी के साथ स्पेस भी काफी मज़ेदार है और ये रोड पर चलती काफी बढ़िया लगती है। MG ने इसे एक प्रीमियम लुक दिया है जो अभी के समय में कोई और इलेक्ट्रिक गाडी इस बजट में नहीं दे रही।

मिली केवल एक कमी

MG Comet EV Boot
MG Comet EV Boot

गाडी के मालिक ने ये भी कहा की ये लम्बे सफर में भी शानदार रही है जब इन्होने इसको 140 किलोमीटर दूर चलाया था। इनको केवल एक चीज़ में परेशानी लगी जो है इसका बूट स्पेस। Comet EV के बूट में केवल दो लैपटॉप बैग ही आ सकते हैं लेकिन अगर आप दो लोग इसे कहि लेका जा रहे हैं तो आप इसकी पीछे वाली सीट को आराम से फोल्ड कर सकते हैं जिसके बाद ये एक बड़ा बूट स्पेस देती है। मालिक का ये भी कहना है की इसका एयर कंडीशनर काफी मज़ेदार व ठंडा है और इस गाडी में किसी भी तरह की परेशानी इनको नहीं देखने को मिली। सुशांत का मानना है की अगर आपको 10 लाख के बजट की एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी चाइये तो MG Comet EV सबसे बढ़िया ऑप्शन है और इसके आलावा आपको किसी अन्य गाडी के लिया नहीं सोचना चाइये।