May 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर: E-Scooter Sales Report

Electric Scooter Sales Report In May 2023

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे हैं जिनमे सबसे ज्यादा मात्रा है इलेक्ट्रिक स्कूटर की। अब लोग ई-स्कूटर को ज्यादा लेना पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले क्यूंकि अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी ज्यादा रेंज, बढ़िया टॉप स्पीड और कमाल के आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। देश में हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है जिनमे पिछले लगभग दो सालों से Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इस महीने ज्यादा मात्रा में स्कूटर बाइक हैं किसी अन्य महीने के मुकाबले क्यूंकि 1 जून 2023 से भारत सरकार ने FAME-2 में मिल रही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की सब्सिडी घटा दी है जिसके चलते जून से स्कूटर महंगे हो जाएगे।

Top 10 Best Selling Electric Scooter In May 2023

आज हम इस लिस्ट में माध्यम से दिखने जा रहे हैं की मई 2023 के महीने में कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके और पिछले महीने अप्रैल के मुकाबले किस कंपनी ने तर्रकी की और किसने घाटा किया। आइये देखते हैं मई में किसने मारी बाज़ी।

TVS iQube E-Scooter
TVS iQube E-Scooter
कंपनीSales Report April 2023Sales Report May 2023MOM Growth (%)
Ola Electric218222843830.32%
TVS Motors871020253132.53%
Ather Energy77141525697.77%
Bajaj Electric36969910168.13%
Ampere EV8242961816.69%
Okaya EV15183875155.27%
Okinawa Autotech31682905-8.30%
Hero Electric32112109-34.32%
Bgauss Auto7721811134.59%
Kinetic Green845119941.89%

Ola इलेक्ट्रिक पिछले दो सालों से पहले स्थान पर है क्यूंकि इनके स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ स्ट्रांग भी हैं जिनमे लम्बे समय तक किसी भी तरह की समस्या नहीं आती। Ola के स्कूटरों में आपको बढ़िया पावरफुल मोटर मिलती है जो स्कूटर को 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देती है और साथ ही इनमे आती है 180 किलोमीटर से अधिक रेंज। कंपनी ने 28438 स्कूटर बेचे मई के महीने में जिसका मतलब इन्होने इस बार 6616 स्कूटर ज्यादा बेचे जो की एक बढ़िया बात है।

सबसे ज्यादा सेल में गिरावट मई के महीने में देखने को मिली Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में। इन्होने पिछले महीने 3211 स्कूटर बेचा थे लेकिन इस बार ये केवल 2109 स्कूटर ही बेचने में सक्षम हुए। उम्मीद है की हीरो इस बार कुछ बढ़िया प्रमोशन और लॉन्चिंग करेगा जिस्से इनकी सेल में सुधार आये।