सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक जो मिलेगी किफायती कीमत व EMI पर

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में आज एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Matter AERA। इस बाइक में आपको मिलती है 125 किलोमीटर से अधिक रेंज व सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। ये एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। आइये जानते हैं इसकी सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज125Km
टॉप स्पीड105km/h
चार्जिंग टाइम 5Hrs
पावर10,000W
ब्रेकडिस्क
कीमत (ऑन-रोड)₹1,84,623

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में आती है जिसमे आपको कुल 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में आती है एक पावरफुल 10kW की मोटर जिसके साथ जुडी है 5kW की फिक्स्ड बैटरी। बाइक की मोटर के साथ 4-स्पीड का गियरबॉक्स भी मिलता है जो इसे बढ़िया अक्सेलरेशन देने में मदत करता है। ये बाइक अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालती है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो बाइक को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

फीचर

Matter AERA Electric Bike
Matter AERA Electric Bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इस बाइक को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको USB चार्जर, जीपीएस, फ़ास्ट चार्जर, टेलीस्कोपिक suspension, ड्यूल डिस्क ब्रेक, रिमोट स्टार्ट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में आती है जो शुरू होती है ₹1,84,623 रुपए की ऑन-रोड से लेकर ₹1,94,830 रुपए तक। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹5,200 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी।

यह भी देखिए: Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत व EMI पर