भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 150 KM की देगी रेंज

Matter Aera Electric Motorcycle

Matter Aera electric motorcycle भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो की अब लॉन्च हो चुकी है। इसे कंपनी ने पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया था और तभी से लोगो में इसके प्रति काफी आकर्षता बानी हुई है। क्यूंकि अभी तक जो बी इलेक्ट्रिक वहां भारत में है वो सभी आटोमेटिक या सिंगल स्पीड से हैं लेकिंग Matter Aera भारत की पहेली मोटरबाइक बानगी जिसमे गियर भी होंगे और वो कमल की रेंज देगी।

रेंज, वैरिएंट और फीचर्स

Matter Aera इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हुई है एक गुजरात स्तिथ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप द्वारा। यह भारत की पहेली मेनुअल ट्रांसमिशन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे एक से बढ़ क्र एक आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किआ गया है और इसके लुक्स को भी शानदार बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मेनुअल बाइक की पूरा चार्ज करने पर रेंज आती है 150 KM से अधिक। ये इलेक्ट्रिक बाइक चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे आप अपने सुविधा अनुसार खरीद सकते हैं। इसके वैरिएंट में 4000, 5000, 5000+ और 6000+ शामिल है।

कीमत

को अभी दो वैरिएंट्स में लॉन्च लिए गया है जिनमे जिनमें 5000 और 5000+ शामिल है। इनकी कीमत राखी गई है ₹143,999 रुपये और ₹153,999 रुपये जो की एक बढ़िया ऑप्शन है अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक में नार्मल बाइक वाला अनुभव लेना चाहते है जिसमे मुख्या चीज़ है मैन्युअल गियर। ये बाइक एक बोहोत ही बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। देखिए: Tata Motors और SBI ने ACE EV फाइनेंस के लिए हाथ मिलाया

Matter Aera Electric Motorcycle50005000+
कीमत₹ 1,43,999₹1,53,999
रेंज125 KM125 KM
बैटरी5kWh5kWh
चार्जिंग टाइम5 hr5 hr
मोटर10 kW10 kW
गियर4 Speed4 Speed
राइड मोड3+13+1
0-60 KMPH6 Sec6 Sec
Matter Aera Electric Motorcycle