Maruti Suzuki की आ रही हैं 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़िया जिनमे मिलेगी बढ़िया सेफ्टी

Maruti Suzuki Upcoming Electric Cars

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ काफी ध्यान दे रही हैं और एक से बढ़ कर एक EV लॉन्च हो रहे हैं जिमे ने केवल बढ़िया रेंज मिलती है बल्कि साथ में एक बढ़िया परफॉरमेंस भी आती है। Maruti Suzuki भारत का सबसे बड़ा कार मैन्युफैक्चरर हैं जिसका 50 प्रतिशत से अधिक मार्किट शेयर है। अब Maruti Suzuki भी MG, Mahindra और Tata के बाद अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रहा हैं। कंपनी का दावा है की इनकी इ-कार काफी सेफ और बढ़िया फीचर्स के साथ होंगी। अभी तक मारुती सुजुकी ने तीन गाड़ियां बताई हैं जो आने वाले समय में लॉन्च हो जायगी। आइये देखते है क्या है इन गाड़ियों में खास और कितनी हो सकती है इनकी कीमत।

1. Maruti Suzuki Wagon-R EV

Maruti Suzuki Wagon-R EV
Maruti Suzuki Wagon-R EV

सबसे पहला हम बात करते हैं Wagon-R EV के बारे में। Wagon-R अभी के समय में पेट्रोल व CNG में उपलब्ध है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। यह गाडी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जिसे अब कंपनी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने जा रही है। यह गाडी 350 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। उम्मीद है की इस इलेक्ट्रिक Wagon-R की कीमत होगी 10 लाख से शुरू और इसका मुकाबला होगा Tata Tiago EV और MG Comet EV के साथ।

2. Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX

मारुती सुजुकी eVX एक काफी दमदार इलेक्ट्रिक गाडी है जिसे कंपनी ने हालही में हुए ऑटो एक्सपो में भी दिखाया था। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलेगा 60kWh बैटरी पैक जिसकी मदत से इलेक्ट्रिक SUV देगी 550 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। अछि रेंज व परफॉरमेंस के साथ मारुती इसमें काफी आधुनिक फीचर्स देने वाला है और उम्मीद है की इसमें ADAS भी मिलेगा। इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है 20 लाख से 25 लाख एक्स-शोरूम। मारुती का कहना है की इसे ये भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च कर देंगे।

3. Maruti Suzuki Futuro-E

Maruti Suzuki Futuro-E
Maruti Suzuki Futuro-E

Maruti Suzuki Futuro-E एक काफी बढ़िया और पावरफुल डिज़ाइन की गाडी है जिसको इस साल ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में काफी अचे फीचर्स के साथ बड़ी बैटरी और पावरफुल मोटर भी दी है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देना में मदत करेगी। मारुती सुजुकी का कहना है की इसकी कीमत होगी 12 लाख से 18 लाख एक्स-शोरूम जो की एक बढ़िया कीमत है। इसका मुकाबला होगा Tata की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सॉन EV के साथ। ये भी देखें: Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां