Maruti Fronx के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Maruti Suzuki Fronx Down Payment And EMI Plan

Maruti Suzuki भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अभी हल्दी में एक नई गाडी को लांच किया है। इस नई गाडी का नाम है Maruti Fronx जो की एक मिड साइज SUV है। इस गाडी का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 व Tata Nexon के साथ है। ये गाडी 12 अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमे दो ट्रांसमिशन व दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं। Fornx केवल पेट्रोल में उपलब्ध होगी जिसकी परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। आइये देखते हैं इस गाडी के फीचर्स, इंजन, पावर व कीमत।

इंजन, पावर, परफॉरमेंस व फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx एक काफी बढ़िया डिज़ाइन वाली गाडी है जिसमे आपको बढ़िया पावरफुल इंजन के साथ अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते है। ये गाडी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड व 1.0-लीटर टर्बो इंजन में उपलब्ध है। अपने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये निकालती है 89 bhp की पावर व 113 NM का टार्क। वही इसका पावरफुल टर्बो 1.0-लीटर इंजन देता है 99bhp की पावर व 147 NM का टार्क जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी जाती है भारत में। इसमें आपको तीन तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है जिनमे एक है 5-स्पीड का मैनुअल, दूसरा AMT व तीसरा है 6-स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो मारुती सुजुकी ने अपनी इस नई Fronx में काफी बढ़िया फीचर्स डाले हैं। इसमें आते हैं 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील, 360 कैमरा, 9″ की स्मार्टप्ले प्रो+ डिस्प्ले जिसमे आपको मिलता है एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले। Fronx में आपको देखने को मिलेगा UV कट गिलास, रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, व बटन बूट ओपनर जैसे लाभ फीचर्स।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx
Fronx वैरिएंटकीमतऑन-रोड कीमतडाउन पेमेंटEMIसालइंटरेस्ट
Sigma 1.2L MTRs. 7,46,500Rs. 8,54,384₹1,82,534₹14,1105 साल9.5%
Delta 1.2L MTRs. 8,32,500Rs. 9,50,388₹2,01,138₹15,7355 साल9.5%
Delta Plus 1.2L MTRs. 8,72,500Rs. 9,95,042₹2,09,792₹16,4915 साल9.5%
Delta 1.2L AGSRs. 8,87,500Rs. 10,11,788₹2,13,038₹16,7755 साल9.5%
Delta Plus 1.2L AGSRs. 9,27,500Rs. 10,56,441₹2,21,691₹17,5315 साल9.5%
Delta Plus 1.0 Turbo MTRs. 9,72,500Rs. 11,06,676₹2,31,426₹18,3815 साल9.5%
Zeta 1.0L Turbo MTRs. 10,55,500Rs. 12,41,551₹2,91,601₹19,9505 साल9.5%
Alpha 1.0L Turbo MTRs. 11,47,500Rs. 13,41,066₹3,08,316₹21,6895 साल9.5%
Alpha 1.0L Turbo MT Dual ToneRs. 11,63,500Rs. 13,59,540₹3,12,390₹21,9925 साल9.5%
Zeta 1.0L Turbo 6 ATRs. 12,05,500Rs. 14,15,000₹3,30,050₹22,7855 साल9.5%
Alpha 1.0L Turbo 6 ATRs. 12,97,500Rs. 15,13,954₹3,46,204₹24,5245 साल9.5%
Alpha 1.0L Turbo 6 AT Dual ToneRs. 13,13,500Rs. 15,32,727₹3,50,577₹24,8275 साल9.5%