मारुती सुजुकी EVX को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया
सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही हैं और अब इस दौड़ में Maruti Suzuki को भी देखा गया। हालही में मारुती सुजुकी की EVX SUV गाडी को टेस्टिंग के दौरान काले कवर के अंदर देखा गया जिसमे हमें पता चला की क्या होने जा रहा है इसमें खास व कैसा है इसका रियल लाइफ में डिज़ाइन। आइये देखते हैं मारुती सुजुकी EVX के फीचर, रेंज व परफॉरमेंस के बारे में।
मिलेंगे काफी बढ़िया फीचर व टेक्नोलॉजी

Maruti Suzuki की नई इलेक्ट्रिक गाडी EVX को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे हमने नोट किया की इसमें स्क्वैरिश दो स्पोक का स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो गाडी को एक स्पोर्टी लुक देना में मदत करेगा। साथ ही इसमें लक्ज़री गाड़ियों की तरह रोटेरी ड्राइव मोड सिलेक्टर मिलेगा व फ्लारेद व्हील आर्चेस के साथ सी-पिलर माउंटेड पीछे के डोर हैंडल मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक गाडी टोयोटा के EV प्लेटफार्म पर बानी होगी जिसमे काफी बढ़िया सेफ्टी फीचर के साथ एक दमदार बॉडी भी मिलेगी। यह गाडी दिखने में काफी शानदार लग रही है।
मिलती है दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी EVX में 60 kW की बैटरी मिलेगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 550 किलोमीटर सी अधिक रेंज। कंपनी का कहना है की इसमें आपको दमदार मोटर भी मिलेगी जो इसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेके जाएगी व जीरो सी 100 सी स्पीड पकड़ने में इसे केवल 7 सेकंड का समय लगेगा। यह एक काफी शानदार व तगड़ी परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसे लोग काफी पसंद करेंगे।
इस गाडी का मुकाबले देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Tata Nexon EV के साथ होगा जिसे अभी तक किसी भी ब्रांड की गाडी टक्कर नहीं दे पाई है। उम्मीद है की मारुती की इस नई इलेक्ट्रिक गाडी को लोग पसंद करेंगे। मारुती का कहां है की इस गाडी की शुरुवाती कीमत होगी ₹20 लाख रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है 550 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। ये भी देखिये: Audi से भी ज्यादा फीचर मिलेंगे इस नई Mahindra की इलेक्ट्रिक गाडी में