Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार
भारत में आज काफी सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। अभी के सम्य में देश में टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचती है लेकिन अब मारुती सुजुकी व किआ जैसी ब्रांड अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है। मारुती सुजुकी सबसे पहला लांच करेगी अपनी नई eVX इलेक्ट्रिक कार जिसको ब्रांड ने हालही में ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इस गाडी में बढ़िया डिज़ाइन व फीचर देखने को मिले व कंपनी ने जबरदस्त परफॉरमेंस का दावा किया।
फीचर

मारुती सुजुकी eVX एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है जिसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ev से होगा। eVX का साइज है 4300x1800x1600mm है जो की लगभग नेक्सॉन जितना ही है। इस गाडी में सभी प्रीमियम फीचर मिलेंगे जैसे की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सनरूफ, 6 एयर बैग, एबीएस, EBD, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पावर स्टार्ट, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, चार डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं।
मोटर व बैटरी
मारुती सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व 60kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक कार देती है 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 550 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही कंपनी इसके एक फ़ास्ट चार्जर देगी जो गाडी को मात्र 4 घंटों में 80% तक चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगी।
इस नई मारुती सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹20 लाख रुपए से लेकर ₹25 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत रहेगी इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। eVX का मुकाबला नेक्सॉन ev से होगा जो इस सम्य देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है।
यह भी देखिए: Tata Punch इलेक्ट्रिक में मिलेगी सबसे ज्यादा रेंज व फीचर