महिंद्रा जल्द ही लांच करेगा Thar का इलेक्ट्रिक वैरिएंट

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने पेट्रोल व डीजल के व्हीकल को इलेक्ट्रिक में बदल रहे हैं व बोहोत से नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी आ गए हैं। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर तो हैं ही साथ में इनमे आपको कमाल की परफॉरमेंस व रेंज भी देखने को मिल जाती है। महिंद्रा में हालही में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी काफी सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कांसेप्ट दिखाए थे जो 2025 तक देश में लांच हो जाएंगे। अब महिंद्रा ने अपनी सबसे कामियाब SUV Thar को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच करने का सोचा है।

थार इलेक्ट्रिक में आएंगे आधुनिक फीचर

Mahindra Thar Electric
Mahindra Thar Electric

कंपनी का कहना है की ये इसे 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में होने वाले कार शो में इसका प्रोटोटाइप दिखा देंगे। इस नई इलेक्ट्रिक थार में चार इलेक्ट्रिक मोटर होने की सम्भावना है जो इसे 4×4 बनाने के साथ साथ काफी ज्यादा पावरफुल भी बना देंगे। साथ ही महिंद्रा का कहना है की इसे करब वाकिंग फीचर भी दिया जायगा जो गाडी को 45 डिग्री एंगल पर चलने में मदत करेगा। कंपनी का कहना है की ये इलेक्ट्रिक थार काफी हलकी होगी डीजल के मुकाबले।

लांच डेट व कीमत

अभी तक महिंद्रा ने इसके लांच डेट और कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ये उम्मीद है की ये गाडी 2024 के आखिर तक लांच हो जायगी और इसकी शुरुवाती कीमत ₹20 लाख होने वाली है। ये गाडी पेट्रोल वाली Thar से बिलकुल अलग होने वाली है तो आपको इस गाडी को पेट्रोल या डीजल से कपड़े करने की आवशकता नहीं पड़ेगी।

महिंद्रा केवल इलेक्ट्रिक Thar ही नहीं बल्कि XUV700 को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगा व कुछ और नए इलेक्ट्रिक मॉडल जो काफी आधुनिक डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी के साथ लांच होंगे। कंपनी के पास अभी केवल XUV400 EV इलेक्ट्रिक कार है जो मार्किट में उपलब्ध है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। अब आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है तो सभी ऑटोमोबाइल कंपनी उस के लिए पूरी प्रः से त्यार है और नई नई टेक्नोलॉजी ला रही है आने वाले व्हीकल के लिए।

ये भी देखिए: Simple One ई-स्कूटर पर भारी डिस्काउंट! मिलेगा केवल ₹4,400 की EMI पर