Bolero व Scorpio अब मिलेंगी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में
भारत में दिन प्रतिदिन नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे हैं जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर देखने को मिलते हैं। अब आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही है और ये काफी बढ़िया बात है क्यूंकि इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए तो बढ़िया हैं ही साथ ही ये बोहोत किफायती होते हैं जो थोड़ी सी बिजली ले कर आपको बढ़िया रेंज देते हैं। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने ICE इंजन गाड़ियों को अब इलेक्ट्रिक में बदल रही है। महिंद्रा ने भी अपनी Thar का इलेक्ट्रिक वैरिएंट 15 अगस्त को लांच किया Global Pik up सहित। अब महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Bolero व Scorpio को भी इलेक्ट्रिक रूप में लाने की तयारी में है जिनका नाम होगा Bolero.e व Scorpio.e।
महिंद्रा & महिंद्रा ने 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के शहर केप टाउन में फ्यूचरस्केप इवेंट को होस्ट किया जहाँ इन्होने अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar व Global Pik Up गाडी को लांच किया जिनमे सात Oja ट्रेक्टर भी शामिल थे। कंपनी नई इनके साथ आने वाले इलेक्ट्रिक वेह्किले के बारे में भी बताया व दावा किया की ये इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जल्द से जल्द लांच कर देंगे। कंपनी ने ये भी कहा की वे अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में जो की BE लाइनअप की होंगी उनमे नया लोगो भी देखने को मिलेगा।
Bolero व Scorpio में मिलेगी INGLO चेसी

महिंद्रा के डायरेक्टर व CEO राजेश जेजुरिकार ने ये बताया की बोहोत जल्द वे डीजल व पेट्रोल इंजन वाली Bolero और Scorpio को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहे हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व 4×4 का ऑप्शन मिलेगा काफी सारे आधुनिक फीचर के साथ। आने वाली इलेक्ट्रिक Mahindra Scorpio.e और Bolero.e में डेडिकेटेड स्केटबोर्ड EV आर्किटेक्चर फ्रेम मिलेगा जिसे INGLO के नाम से जाना जाता है। अगर बात करे Thar इलेक्ट्रिक की तो इसमें INGLO P1 आर्किटेक्चर मिलेगा जिसमे लम्बा व्हीलबेस व ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में काफी सारे आधुनिक फीचर देना डा वादा किया है जिनमे पैनोरमिक सनरूफ व ADAS भी शामिल हैं।
आने वाली इलेक्ट्रिक Scorpio व Bolero में कमाल के सेफ्टी फीचर व मजबूत बॉडी मिलेगी जो इन गाड़ियों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बढ़िया रेटिंग दिलाएगी। कंपनी के डायरेक्टर और CEO ने कहा की इनमे भी नई इलेक्ट्रिक Thar जैसे तीन स्पोक वाले एलाय व्हील मिलेंगे जो की काफी आकर्षक व स्पोर्टी लग रहे हैं। इन दोनों गाड़ियों में अब आपको सनरूफ भी देखने को मिलेगी व कंपनी ने इन्हे काफी बढ़िया लेवल पर डिज़ाइन किया है जिनमे 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने की आशंका है एक बार पूरा चार्ज करने पर। कंपनी ने अपनी XUV700 को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के लिए टेस्ट किया हुआ है व इसके बारे में भी आपको बोहोत जल्द पता चल जायगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लांच करेगा 7 नई इलेक्ट्रिक कार
महिंद्रा की आने वाली नई Scorpio व Bolero में आपको सभी फीचर व स्ट्रांग बॉडी मिलने वाली है जो इन गाड़ियों को काफी बढ़िया बना देंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में 2030 से पहला सात नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जो की एक बोहोत बड़ा कदम है। अभी महिंद्रा की भारत में केवल एक इलेक्ट्रिक गाडी बिकती है XUV400 EV जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाडी में भरपूर फीचर व परफॉरमेंस दी है व इसकी कीमत ₹20 लाख के करीब है। आने वाली Bolero व Scorpio इलेक्ट्रिक की कीमत भी 15 लाख से लेकर 20 लाख तक होने वाली है व इनमे 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिलने की आशंका है।
ये भी देखिए: Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर व पावर इस बजट में