महिंद्रा इलेक्ट्रिक Scorpio व Bolero में मिलेंगे ये खास फीचर

महिंद्रा जल्द लांच करेगा कुल 7 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

महिंद्रा भारत का सबसे चाहिता SUV ब्रांड है जिनकी SUV गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद कर के खरीदते हैं। इनकी गाड़ियां बोहोत बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देती हैं व इनकी कीमत भी काफी बढ़िया मिलती है। महिंद्रा अब अपने आप को इलेक्ट्रिक में बदल रहा है व हर दिन कोई न कोई नई खबर आती है जिसमे महिंद्रा अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक स=गाड़ियों की टेस्टिंग कर रहा होता है। महिंद्रा ने नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक अलग लाइनअप भी बना दी है जिसका नाम रखा है BE यानी बोर्न इलेक्ट्रिक। इसके अंदर महिंद्रा अपनी नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगा जिनका डिज़ाइन व लोगो दोनों अलग होंगे।

महिंद्रा ने की Thar इलेक्ट्रिक लांच

Mahindra Thar Electric
Mahindra Thar Electric

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हालही में केप टाउन, साउथ अफ्रीका में अपनी नई गाड़ियां व ट्रेक्टर लांच किये जिनमे सबसे बड़ी लॉन्चिंग थी नई महिंद्रा Thar इलेक्ट्रिक। Thar कंपनी की एक सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफ रोड गाडी है जिसका अब महिंद्रा इलेक्ट्रिक अवतार ले आया है। इस गाडी को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिया जिसमे बोहोत जयदा ग्राउंड क्लीयरेंस व लैंड क्रूजर जैसे लाइट देखने को मिली। इस गाडी में 535 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया व ये 4×4 ड्रिवेटराइन में भी उपलब्ध होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस नई इलेक्ट्रिक Thar की कीमत ₹20 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होगी व इसे अक्टूबर 2026 तक शोरूम लाया जायगा।

महिंद्रा स्कार्पियो व बोलेरो का इलेक्ट्रिक अवतार

15 अगस्त के ही दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आने वाली Scorpio EV और Bolero EV के बारे में भी जानकारी दी। महिंद्रा की स्कार्पियो व बोलेरो देश में काफी भारी मात्रा में बिकने वाली गाड़ियां है जिनमे अच्छे फीचर व बढ़िया डिज़ाइन मिलता है। अब भारतीय SUV ब्रांड इन दोनों गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जिनमे 500 किलोमीटर तक की रेंज व 180 हार्सपावर की मोटर मिलने की उम्मीद है। FutureScape इवेंट में कंपनी के डायरेक्टर व CEO ने इन दोनों गाड़ियों की जल्द से जल्द लॉन्चिंग की बाते बताई व XUV700 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट के बारे में भी बताया। उम्मीद है की महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सभी गाड़ियों को 2030 के आखिर तक इलेक्ट्रिक में बदल देगी व ICE को पूरी तरह से बंद कर दिया जायगा।

महिंद्रा का आ रहा है नया लोगो

Mahindra New Electric Vehicle Logo
Mahindra New Electric Vehicle Logo

इसी इवेंट के दौरान कंपनी ने अपना नया लोगो भी दिखाया जो की काफी शानदार दिख रहा था। कंपनी ने अभी कुछ समय पहला ही अपना लोगो बदला था लेकिन अब लग रहा है की इलेक्ट्रिक थार के बाद अब सभी गाड़ियों पर ये नया लोगो मिलेगा। इस लोगो को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको महिंद्रा का ‘M’ लेटर दिखेगा और इंफिनिटी का स्य्म्बोले भी दिखेगा। इंफिनिटी का मतलब होता है जो कभी न ख़तम हो और चलता ही जाये। महिंद्रा ने ये भी बताया की आने वाली नई स्कार्पियो व बोलेरो के नाम के पीछे ‘.e’ लगेगा व इनका नाम अब Scorpio.e व Bolero.e रखा जायगा। दोनों ही गाड़ियां देश में भारी मात्रा में बिकती है व अब ग्राहकों के लिए ये एक बड़ी खबर है की उनकी मनंपसंद गाड़ियां इलेक्ट्रिक में बदली जा रही हैं।

कब होगी Scorpio.e व Bolero.e लांच

महिंद्रा ने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कार्पियो व बोलेरो के लांच होने की तारीख के बारे में नहीं बताया है। लेकिन ये उम्मीद है की ये दोनों गाड़ियां अप्रैल 2026 तक मार्किट में लांच हो जाएँगी। कंपनी इनपर दबा कर टेस्टिंग कर रही है और इन्हे रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। महिंद्रा को उम्मीद है की 2027 तक उनकी सेल का 20% से 30% केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल से होगा जो की एक बड़ा अमाउंट है। कंपनी का कहना है की वे कोशिश करेंगे की अपनी पूरी लाइनअप को इलेक्ट्रिक में बदल देंगे 2030 के आखिर तक।

ये भी देखिए: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान