Tata Harrier में मिलेगी 500km से अधिक रेंज व AWD
टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। इनके पास अभी Tiago EV, Tigor EV व Nexon EV इलेक्ट्रिक गाडी है व अब ब्रांड अपने और भी मॉडल लांच करने जा रहा है जिनमे से एक है Tata Harrier EV। Harrier कंपनी की सबसे शानदार पांच सीट वाली गाडी है जिसमे सभी एडवांस फीचर व हाई-परफॉरमेंस इंजन मिलता है। ये गाडी केवल डीजल वैरिएंट में आती है जिसमे केवल फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है। अब टाटा मोटर अपनी Harrier EV में इस से भी ज्यादा फीचर व पावर देगी जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV बनाएंगे।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

नई टाटा Harrier EV में आपको मिलेगा पावरफुल मोटर व बैटरी सेटअप जिसके साथ ये गाडी 500 किलोमीटर से अधुक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड के साथ आएगी। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बड़ी इलेक्ट्रिक SUV के लिए। कंपनी का कहना है की नई Harrier EV में एक आल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन देंगे व ये Harrier का इलेक्ट्रिक अवतार पेट्रोल वैरिएंट से पहला लांच होगा।
इस गाडी में आपको DC फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो केवल 40 मिनट में गाडी को 10 से 80% तक चार्ज कर देगा। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक सुव होने वाई है जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाला है जो आपको पहली नज़र में ही पसंद आने वाला है।
मिलेंगे सभी एडवांस फीचर व ADAS
आने वाली नई टाटा Harrier इलेक्ट्रिक में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम SUV बनाएंगे। इस गाडी में आपको मिलेगी एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, टचस्क्रीन स्टीयरिंग व A/C बटन, आल व्हील ड्राइव, हिल असिस्ट, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा व और भी बढ़िया फीचर। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको मिलेंगे बढ़िया सेफ्टी फीचर जैसे की ADAS और 8 एयर बैग। साथ ही इसमें आपको मिलेंगे ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ व और भी। ये एक काफी लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।
कब तक होगी लांच व क्या रहेगी कीमत
नई Tata Harrier EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर मिलने वाले हैं व इस गाडी में अभी के मॉडल के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस भी मिलेगी। कंपनी ने इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था व लोगों को ये गाडी बोहोत ज्यादा पसंद आई। कंपनी इस गाडी को अगले साल के आखिर तक लांच कर देगी व इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है ₹22 लाख रुपए जो जाएगी ₹32 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया डील होने वाली है जो जल्दी ही भारत की सड़कों पर दिखेगी।
यह भी देखिए: Hyundai की इन 7 गाड़ियों में मिलेगा ADAS फीचर