130 KM की रेंज व 85 km/h टॉप स्पीड वाला ई-स्कूटर इतनी कम कीमत पर

Kabira Hermes 75 Electric Scooter

भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसके चलते अब कंपनियां काफी बढ़िया ई-स्कूटर लांच कर रही हैं। पहले का समय अलग था जब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं लेता थे क्यूंकि उनमे ना ही तो बढ़िया फीचर होते थे और न परफॉरमेंस। लेकिन अब जो मार्किट में ई-स्कूटर उपलब्ध हैं उनमे गाड़ियों वाले फीचर्स व 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ़्तार आ गई है जिनकी कीमत को भी काम रखा गया है।

लोगों का ई-व्हीकल की तरफ रुझान बनाने के लिए अब सरकार भी नई नई स्कीम ला रही है व ई-वाहन पर बढ़िया सब्सिडी भी दे रही है ताकि लोग इन्हे खरीद सकें। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Kabira Hermes 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर। ये कंपनी ने हालही में लॉन्च किया है जिसमे आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। आइये देखते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास और कितनी होने जा रही है इसकी कीमत।

बैटरी, परफॉरमेंस व रेंज

Kabira Hermes 75 Electric Scooter
Kabira Hermes 75 Electric Scooter

Kabira Harmes 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत बढ़िया मॉडर्न डिज़ाइन में बना है जो आपको एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगा कमाल के कम्फर्ट के साथ। इसमें आपको अर्गोनोमिक्स सीटिंग और बढ़िया कार्गो की जंघा मिल जाती है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में मदत देगी। ये स्कूटर आपको एक बढ़िया, आसान, तेज़ व आराम दायक राइड देना में सक्षम है। इसमें आपको 3.28 kWh की LiFePO4 बैटरी पैक मिलता है जो की भारत का पहला स्मार्ट बैटरी पैक है। इस बैटरी पैक की सबसे ख़ास बात है की इसमें आग नहीं लग सकती व ये केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज हो जाता है। अगर बात करे इसकी रेंज की तो ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में सफल होगा। कंपनी इसकी बैटरी पे 3 साल की वारंटी भी देती है जो इसे और भी बढ़िया बना देता है।

मोटर व फीचर

Kabira Hermes 75 Electric Scooter
Kabira Hermes 75 Electric Scooter

Kabira Harmes 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3000w की Delta EV BLDC हब मोटर जो स्कूटर को बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ कमाल की स्पीड भी देती है। यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भाग सकता है और इसको जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 3.6 सेकंड लगते हैं। अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में। इसमें आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल मीटर, सिंक्रोनीज़ेड ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच के टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मोबाइल App व वाटरप्रूफ कंसोल। कंपनी ने इस स्कूटर में काफी हाई क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया है जो इसे काफी मजबूती देता है।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Kabira Harmes 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी अच्छा ई-स्कूटर है जो आपको हर तरह की फीचर व परफॉरमेंस देगा। सबसे अछि बात है की कंपनी ने इसे काफी मजबूत बनाया है जो लम्बे समय तक आपका साथ देगा। अब बात करते हैं इसकी कीमत की तो ये ई-स्कूटर आपको मिलेगा केवल ₹99,658 रुपए की शुरुवात कीमत पर। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल 3000 की महीने की EMI भरनी होगी अगले 36 महीनों तक। टॉप स्टोरी: भारत में लॉन्च होने जा रही है दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर