KTM ला रही है अपने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के समय में पूरी दुनिया के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि ये किफायती होने के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर भी देता हैं। जैसे जैसे लोगों की ई-व्हीकल को लेकर डिमांड बढ़ रही है वैसे ही ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही है। हालही में KTM की इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे काफी बढ़िया लुक के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया थी।
आएगा आधुनिक फीचर के साथ

KTM एक बड़ी दो पहिया वाहन की कंपनी है जिसकी बाइक को लोग बोहोत पसंद करते हैं। इनके दो पहिया वाहन कम कीमत में काफी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आते हैं। अब ये कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जिसमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलने का दावा किया गया है। अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो ये स्कूटर काफी स्पोर्टी व बड़ा दीखता है जिसमे सभी LED लाइट व प्रोजेक्टर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें एक बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी देखा गया।
मिलेगी 300 KM की बढ़िया रेंज

इस नई KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी के साथ कूलिंग फिन्स भी देखा गए जिसका मतलब इसमें 300 किलोमीटर से अधिक रेंज मिल सकती है। साथ ही इसमें स्पोर्टी ऑरेंज रंग के KTM 14 इंच के एलाय व्हील भी मिलेगी जो स्कूटर को और भी बढ़िया लुक देना वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को काफी इंतज़ार है क्यूंकि KTM के व्हीकल में काफी तगड़ी परफॉरमेंस मिलने की उम्मीद है। इसके लांच होने पर इसका मुकाबला Ather 450X, Simple One व Ola S1 Pro से होगा। जानिए ये भी: Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक सुपर बाइक का पूरा EMI प्लान
Source: MotorradOnline