Komaki SE Electric Scooter में मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर और रेंज

Komaki SE Electric Scooter Features & Specifications

Komaki ने हालही में काफी अचे स्कूटर लॉन्च किए जिनमे काफी अचे फीचर्स और रेंज देखने को मिली। अब Komaki ने अपने नया स्कूटर मार्किट में उतारा जिसका नाम है Komaki SE। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी दिन प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में काफी सफल है और यह एक किफायती कीमत पर भी मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 180 किलोमीटर की बढ़िया रेंज तो मिलती ही है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे एक दम नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारेमे जिसका नाम है Komaki SE।

मोटर, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिनका नाम है SE Eco, SE Sport, SE Sport Performance। तीनो स्कूटर अलग अलग इस्तेमाल और ग्राहक के लिए बनाये गए हैं जिनमे 62V 35 AH, 74V 44 AH, 74V 50 AH की बैटरी मिलती है और तीनो स्कूटर में एक जैसे मोटर है 3000W BLDC । सभी तीनो वैरिएंट 75 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकते हैं लेकिन इनकी अलग बैटरी होने की वजे से रेंज अलग है। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चैया तो एक Komaki SE आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

Komaki SE EcoKomaki SE SportKomaki SE Sport Performance
Battery62V 35 AH74V 44AH74V 50AH
Motor3000 W3000 W3000 W
Range75-90 KM110-140 KM150-180 KM
Top Speed80 km/h80 km/h80 km/h
BrakesDual DiscDual DiscDual Disc

फीचर और कीमत

ahed removebg preview removebg preview 1.png

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है जैसे की कीलेस एंट्री, पार्किंग असिस्टेंस, एंटी स्किड टेक्नोलॉजी, क्रूज कण्ट्रोल, डिजिटल मीटर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, LED लाइट जैसे और भी आधुनिक फीचर्स। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो इसका बेस मॉडल आता है केवल ₹96000 रुपए से, बिच वाला स्पोर्ट्स मॉडल आता है ₹1.29 लाख में और सबसे बड़ा परफॉरमेंस मॉडल आता है ₹1.38 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर।

SE VariantPrice
Komaki SE Eco₹96,000
Komaki SE Sport₹1.29 लाख
Komaki SE Sport Performance₹1.38 लाख