Kinetic Green Zoom Electric Scooter
अभी के समय में भारत में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर्स के साथ साथ कमाल की रेंज भी देखने को मिल रही है। लोग अब पेट्रोल को छोड कर इलेक्ट्रिक की तरफ अपना रुझान बना रहे हैं जिसके चलते काफी नए ब्रांड्स भी आ गई हैं। इसी के चलते अब कंपनियां अपने स्कूटर बेचने के लिए दिन प्रतिदिन नए ऑफर और डिस्काउंट ला रही है। आज हम बात करने जा रहे हैं Kinetic की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Green Zoom के बारे में जो एक काफी किफायती और बढ़िया स्कूटर माना गया है। आइए देखते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास बातें और क्या होने वाली है इसकी कीमत।
Kinetic Green Zoom मोटर, बैटरी, रेंज और फीचर्स

Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है STD और Big B जिसमे आपको मिलती है 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और साथ में आ जाती है 60 V / 28 Ah की बैटरी। इस बैटरी की मदत से ये स्कूटर 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज निकाल देता है और सिर्फ यही नहीं इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है जो स्कूटर की बैटरी को केवल तीन से चार घंटों में चार्ज करने में सक्षम है। यह स्कूटर अपने पावरफुल मोटर की मदत से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भाग सकता है जो की एक काफी बढ़िया स्पीड है शहर में इस्तेमाल करने के लिए।
अगर बात करे इस स्कूटर के फीचर्स की तो आपको इसमें आज के समय के सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्राइविंग मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ, बूट लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, LED लाइट, LED सिग्नल और टूबलेस टायर जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
मोटर | 250W BLDC |
बैटरी | 60 V / 28 Ah |
रेंज | 100 KM |
टॉप स्पीड | 40 km/h |
लोडिंग कैपेसिटी | 150 KG |
कीमत | ₹75,100 – ₹82,500 |
कीमत और EMI प्लान
इस नए Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹75,100 से और जाती है ₹82,500 रुपए तक। आप इस स्कूटर की लोन पर भी ले सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के और इसके बाद कंपनी आपकी ₹2,275 रुपए की EMI बना देगी। यह स्कूटर इसके फीचर्स, रेंज और लुक्स को देखते हुए एक दम बढ़िया ऑप्शन है जो की आप आज के टाइम पर खरीद सकते हैं।