KIA भारत में लांच करेगा 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

KIA मोटर देश में ला रहा है अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

KIA एक कोरियाई ब्रांड है जिनकी गाड़ियां भारत में काफी भारी मात्रा एमए बिकती हैं। इस ब्रांड की कार लोग लेना काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनकी गाड़ियों में बढ़िया फीचर, डिज़ाइन, बिल्ट क्वालिटी व परफॉरमेंस मिलती है किफायती कीमत पर। अभी कंपनी के पास भारत में केवल एक EV6 इलेक्ट्रिक कार है व अब कंपनी अपनी 4 और नई इ-कार लांच करने जा रहा है जिनमे 3 SUV होंगी। आइये जानते हैं किआ की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में।

1. Kia AY EV

KIA AY EV
KIA AY EV

किआ अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सुव पर काम कर रहा है जिसको जल्दी ही ICE व EV दोनों प्रकार एक ऑप्शन में लांच करेगा। इस गाडी का कोड नाम है AY EV। ये गाडी Sonet से बड़ी होगी व Seltos से छोटी। इसमें केवल फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलेगा व साथ में सभी एडवांस फीचर जिनमे ADAS भी शामिल होगा। कंपनी इस गाडी को 2025 के आखिर तक देश में लांच करेगी।

2. KIA EV9

KIA EV9
KIA EV9

किआ EV9 की खबरें आप काफी लम्बे से सुन रहे होंगे व अब ये गाडी देश में लांच होने जा रही है। ये एक सात सीट वाली इलेक्ट्रिक SUV है जिसे कंपनी ने 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था। ये कार E-GMP आर्किटेक्चर पर बानी है व ये एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगी 540 किलोमीटर तक की रेंज। इस इलेक्ट्रिक कार में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे व ADAS लेवल 3 भी होगा।

3. KIA Seltos EV

KIA Seltos EV
KIA Seltos EV

Kia Seltos एक मिड साइज SUV है जिसमे आपको मिलते हैं सभी एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस इंजन। इस गाडी का मुकाबला होता है हुंडई की Creta से। अब कंपनी इस गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है। ये एक शानदार EV होगी जिसमे आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज व सभी फीचर मिलेंगे।

4. KIA Electric RV

KIA इलेक्ट्रिक RV एक MPV व्हीकल है जिसको ब्रांड काफी जल्दी लांच करने जा रही है। इस गाडी को ब्रांड 2025 तक लांच कर देगा व इसकी कीमत को भी किफायती रखा जायेगा। KIA अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 2000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रहा है व इनका E-GMP प्लेटफार्म दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी इस्तेमाल हो सकता है।

यह भी देखिए: Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV होगी कम कीमत पर लांच