नई 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का पूरा डिज़ाइन हुआ लीक

नई 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट

भारत में आज कोरियाई कंपनी किआ की गाड़ियां लोग काफी पसंद की जाती है जिसका कारण है इसका बढ़िया डिज़ाइन, रेफिने इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व किफायती कीमत। ब्रांड के अभी भारत में केवल चार मॉडल हैं जिनमे से एक है सॉनेट। ये गाडी एक सब-4 मीटर SUV है जिसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन व महिंद्रा XUV400 जैसी गाड़ियों के साथ होता है। ये गाडी कुछ साल पहला ही लांच हुई थी जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। अब ब्रांड इसका 2024 फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने की तयारी में है व हालही में इसका नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा गया व इसका डिज़ाइन लीक हुआ।

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

नई सॉनेट को ब्रांड ने काफी हद तक बदल दिया है जिसमे इसे नए बम्पर व लाइट मिले। ये गाडी 2020 में लांच हुई थी व लांच के बाद ही इसे काफी पसंद किया गया व ब्रांड की सेल बढ़ाने में इसका भारी योगदान है। इस गाडी का चीन स्पेस मॉडल स्पाई हुआ व इसकी फोटो पूरी दुनिया में आग की रफ़्तार से फ़ैल गई। ये गाडी 4-मीटर से हलकी लम्बी है। ये मॉडल हूबहू भारत में लांच होने वाली सॉनेट का ही है जिसे ब्रांड इस साल के आखिर तक लांच करने वाली थी।

मिलेंगे एडवांस फीचर व ADAS

फेसलिफ्ट सॉनेट में आपको अब L-शेप की DRL व LED लाइट दी गई जो इसे काफी मॉडर्न लुक देती हैं। अगर पीछे से देखा जाये तो इसे अब आपको कनेक्टिंग टेल लाइट मिलती है जैसा की इनकी हालही में लांच हुई सेल्टोस फेसलिफ्ट में थी। फोटो में इस गाडी के नए 16-इंच के एलाय व्हील भी दिखे जो की अब ड्यूल टोन के अंदर मिलेंगे व इसका डायमंड कट डिज़ाइन और भी ज्यादा प्रीमियम दीखता है। इस गाडी को किआ न काफी बदल दिया जो अब इसके कॉम्पिटिटर को कड़ी टक्कर देगा।

लीक हुई फोटो में इस गाडी के नए डिज़ाइन के रूफ रेल, सिंगल पैन सनरूफ और शार्क फिन ऐन्टेना भी देखने को मिला जो की पहला के मुकाबले ज्यादा सुन्दर व प्रीमियम लुक देता है। इन फोटो में गाडी के इंटीरियर के बारे में कुछ ख़ास नहीं पता चल पाया लेकिन ब्रांड का कहना है की इसे भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। उम्मीद है इस नए मॉडल में कंपनी इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर भी देगी जो गाडी को काफी सेफ बनाएगी। जैसा की अभी हुंडई ने अपनी सभी गाड़ियों में 6 एयर बैग स्टैंडर्ड कर दिए वैसे ही अब किआ भी अपनी नई सॉनेट में 6 एयर बैग को स्टैंडर्ड करने वाली है।

इंजन व ट्रांसमिशन

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

इस गाडी में अभी तीन प्रकार के इंजन ऑप्शन मिलते हैं 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, व एक 1.5 लीटर डीजल। इसमें आपको ट्रांसमिशन ऑप्शन भी काफी प्रकार के मिलते हैं जिनमे शामिल है 5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड iMT मैन्युअल, 6 स्पीड टार्क कनवर्टेड आटोमेटिक व एक 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन। ये गाडी आने वाली कुछ महीनों में ही लांच हो जाएगी व इसका मुकाबला होगा मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन व महिंद्रा XUV300 के साथ।

यह भी देखिए: 450km रेंज के साथ लांच होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार