कोरियाई कंपनी KIA ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक गाडी
आज के सम्य में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रही है व एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच कर रही हैं। Kia एक कोरियाई ब्रांड है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। आज इन्होने अपने तीन नए मॉडल लांच किया जिनमे शामिल है EV5 SUV, EV4 SUV कांसेप्ट और EV3 सेडान। आज कोरिया में पहला ग्लोबल EV दिवस था जिसके दौरान आज ब्रांड ने तीन नए इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लांच किये। ब्रांड ने कहा की ये तीनो मॉडल आने वाले सम्य में इलेक्ट्रिक लाइन-उप ज्वाइन करेगी।
1. Kia EV4 सेडान कांसेप्ट

किआ की तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है ये नई Kia EV4 सेडान जो दिखने में EV6 जैसे है लेकिन अगर इसे नज़दीक से देखा जाये तो ये काफी अलग है। इस गाडी में आपको एडवांस फीचर के साथ कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान बनती है। ये एक शानदार EV है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगी। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS व 9 एयर बैग जैसे फीचर हैं जो एक बढ़िया बात है।
2. Kia EV3 SUV

दूसरी इलेक्ट्रिक कार है EV3 SUV जो की हो सकता है की Soul EV का रिप्लेसमेंट हो। ये ब्रांड की एंट्री लेवल मॉडल बन सकती है जिसका डिज़ाइन बिलकुल EV9 जैसा है। इस गाडी को कंपनी ने काफी डिटेल्ड डिज़ाइन दिया है जो इसे काफी आकर्षक बनता है। इस गाडी में बताया जा रहा है की 530 किलोमीटर तक की रेंज व 190 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।
3. Kia EV5

Kia की नई EV5 कुछ सम्य पहले एक प्रोडक्शन शो में दिखाई गई थी जिसमे तीन वैरिएंट मिलते हैं स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज व लॉन्ग रेंज AWD। इसमें आपको मिलता है 64kWh का बैटरी पैक व 160kW की मोटर जिसकी ड्राइविंग रेंज है 530 किलोमीटर। लॉन्ग रेंज वैरिएंट में मिलती है 88kWh बैटरी पैक व 160kW की मोटर जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगी 720 किलोमीटर की लम्बी रेंज। वहीं इसके टॉप मॉडल लॉन्ग रेंज AWD में आती है वही 88kW का बैटरी पैक व 230kW की मोटर जो चारों त्यारे में पावर की सप्लाई करती है। इस वैरिएंट की ड्राइविंग रेंज है 640 किलोमीटर AWD मोड में।
भारत में पहले किआ अपनी फुल साइज SUV Kia EV9 को लांच करेगा अगले साल के आखिर तक और फिर एक के बाद एक इन मॉडल को भारतीय मार्किट में उतारने जा रहा है। देश में Kia की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाने लग रहा है व इन इलेक्ट्रिक के लांच के बाद लोग इन्हे और भी ज्यादा पसंद करेंगे।
यह भी देखिए: MG Comet EV मिलेगी इस दिवाली कम कीमत व EMI पर