Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के समय में सब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि ये पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं। अब जो मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं उनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको बढ़िया टॉप स्पीड के साथ रेंज भी 130 किलोमीटर की मिल जाती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व रेंज

Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसके कुल 6 रंग उपलब्ध हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 1500W पावर की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है 2.96kWh लिथियम-आयन बैटरी। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतनी ही नहीं इस स्कूटर के साथ कंपनी एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
पावर | 1500W |
रेंज | 130km |
चार्जिंग टाइम | 5 घंटे |
वजन | 110kg |
टॉप स्पीड | 70 km/h |
कीमत (ऑन-रोड) | ₹ 1,55,163 |
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
इस नए Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक एडवांस व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट व और भी काफी सारे फीचर। कंपनी ने इस स्कूटर के बूट को इस प्रकार डिज़ाइन किया है की आप इसमें काफी सारा सामान लोड कर सकते हैं। ये एक बढ़िया स्कूटर है जो हर प्रकार के कामों में बढ़िया साबित होगा।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक स्टैंडर्ड वैरिएंट आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,55,163 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है एक 130 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक, अथेर 450S व ओला S1 एयर से होगा। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹7,758 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,685 रुपए की EMI देनी होगी अगले 60 महीनों तक। अगर आप एक बढ़िया दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: 180km रेंज के साथ लांच हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत व फीचर