Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आज हम जिस इ-व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है जॉय इ-बाइक मॉन्स्टर। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ आती है। आइये जानते हैं इस बाइक की सबसे खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
देती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Joy e-Bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज। इस बाइक में आती है एक पावरफुल 1.5kW मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.96kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये एक बढ़िया बाइक है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 130 किलोमीटर की रेंज व जाती है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। केवल इतना ही नहीं ये बाइक के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।
मिलते हैं काफी प्रीमियम फीचर
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देने की कोशिश करते हैं। इस बाइक में आती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आते हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, LED लाइट, DRL लाइट व काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे कुल 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं ब्लैक व रेड। इस बाइक की कीमत शुरू होती है ₹1,00,500 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,700 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2300 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक।
यह भी देखिए: OLA का सस्ता इ-स्कूटर अब मिलेगा ₹1900 रुपए की EMI पर