भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जिसमे हैं सभी फीचर

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक

आज के सम्य में भारत में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Joy e-bike Monster। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में सभी ख़ास बाते व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

रेंज90Km
टॉप स्पीड60Km/h
वजन93kg
चार्जिंग टाइम4-4.5hrs
पावर250W
हाइट750mm

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

इस नई Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में आती है एक 250W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर व एक 2.96kWh की बढ़िया बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक बाइक निकालती है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो बाइक को 5 घंटों पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी।

फीचर

Joy e-bike Monster
Joy e-bike Monster

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जिस से इसे एक प्रीमियम लुक मिलता है। इस बाइक में आ जाती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, नेविगेशन, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगी।

कीमत व EMI प्लान

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,00,500 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5,025 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,448 रुपए की किसस्ति देनी होगी अगले 3 साल तक। ये एक काफी बढ़िया डील है अगर आपको एक रोजाना के छोटे व नज़दीकी कामों के लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक चाइये तो।

यह भी देखिए: घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹7,000 देकर