130km रेंज के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के सम्य में देश में काफी साड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड आ गई हैं जो अपने बढ़िया बढ़िया स्कूटर लांच कर रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट पूरी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है व लोग अब ICE को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रोजाना इस्तेमाल का व्हीकल है व अब मार्किट में काफी हाई परफॉरमेंस व लम्बे रेंज के स्कूटर मौजूद हैं जिसके कारण अब लोग इन्हे खरीदते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको 130km की रेंज के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलती है। आइये जानते हैं इसके बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

परफॉरमेंस व रेंज

Joy e-bike Mihos
Joy e-bike Mihos

Joy e-bike Mihos स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसके कुल 6 रंग उपलब्ध हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 1500W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है 2.96kWh लिथियम-आयन बैटरी। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 70 km/h की टॉप स्पीड व 130 km की बढ़िया रेंज।

ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। केवल इतनी ही नहीं इस स्कूटर के साथ कंपनी एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को केवल 5.25 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।

पावर1500W
रेंज130 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम5.25 घंटे
वजन110 किलो
टॉप स्पीड70 kmph
डाउन पेमेंट₹40,500
किस्त₹3,344
कीमत (ऑन-रोड)₹ 1,55,000

एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी

इस Joy e-bike Mihos स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक एडवांस व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया टचस्क्रीन डिस्प्ले, USB पोर्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट व और भी काफी सारे फीचर। कंपनी ने इस स्कूटर के बूट को इस प्रकार डिज़ाइन किया है की आप इसमें काफी सारा सामान लोड कर सकते हैं। स्कूटर में आपको एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी भी मिल जाती है जो सालों साल बढ़िया साथ देगी। ये एक बढ़िया स्कूटर है जो हर प्रकार के कामों में बढ़िया साबित होगा।

कीमत

Joy e-bike Mihos स्कूटर का केवल एक स्टैंडर्ड वैरिएंट आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,55,000 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है एक 130 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, Ather450S व OLA S1 एयर से होगा। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹40,500 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,344 रुपए की EMI देनी होगी अगले 48 महीनों तक।

यह भी देखिए: 165km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबका चहिता