Jeep ने इस फेस्टिव सीजन निकले मेरीडियन SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान

जीप मेरीडियन SUV

जीप एक ब्रांड है, जो की एडवेंचर, ऑफ रोअडिंग और रुग्गड़नेस जैसे शब्दों को दर्शाता है। जीप कंपनी का भारत में एक लॉयल फैन बेस है। यह कंपनी भारत में अपनी कंपास, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसी गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। जीप ने अभी कुछ समय पहले अपनी नई तीन रौ वाली SUV को भारत में लांच किया था। इस गाडी का नाम जीप मेरीडियन है। भारत के अंदर जीप मेरीडियन टोयोटा फोर्टनेर, फोर्ड एंडेवर, MG ग्लॉस्टर और महिंद्रा अल्टुरास G4 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

स्टाइलिश बोल्ड डिज़ाइन

जीप मेरीडियन
जीप मेरीडियन

जीप मेरीडियन एक बड़ी और बोल्ड SUV है, इस गाडी में आपको जीप की आइकोनिक सात स्लॉट वाली ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके आलावा इस गाडी में आपको फुल LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आते है। इस गाड़ी में आपको फ्रंट के बम्पर पे बड़ा एयर डैम और फोग लैंप देखने को मिल जाता है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल में आपको 18 इंच के एलाय व्हील,रूफ रेल और ड्यूल पाने पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के रियर में आपको LED टेल लैंप, स्पोइलर और शार्क फिन ऐन्टेना देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह SUV सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार इंजन

जीप मेरीडियन
जीप मेरीडियन

जीप मेरीडियन एक पावरफुल फूल साइज SUV है। इस गाडी में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाड़ी में 168 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। जीप कंपनी की मेरीडियन भारत में 4X2 और 4X4 दोनों ही ड्राइवट्रैन विकल्प के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

जीप कंपनी भारत के अंदर एक प्रीमियम ऑटोमोबाइल ब्रांड के तौर पे आती है। इस ब्रांड की गाड़िया भारत में शुरू से ही एक प्रीमियम कीमत में बेचीं जाती है। जीप की मेरीडियन भारत में मत्र ₹33.40 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है, ₹39.46 लाख रुपए तक इसके टॉप वैरिएंट के लिए जाती है। इस गाडी में आपको कुल 9 वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जीप ने अभी हाल ही में इस फेस्टिव सीजन के चलते कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान के कारण, इस SUV को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)डाउन पेमेंट
लिमिटेड (O) 4×2 MT₹33.40 लाख₹73,878₹3.88 लाख
लिमिटेड (O) 4×2 AT₹37.00 लाख₹78,084₹4.10 लाख
लिमिटेड प्लस 4×2 AT₹37.60 लाख₹79,420₹4.17 लाख
अपलैंड₹38.00 लाख₹80,756₹4.24 लाख
ओवरलैंड 4×2 AT₹38.50 लाख₹82,700₹4.34 लाख
लिमिटेड (O) 4×4 AT₹39.70 लाख₹73,528₹4.20 लाख
लिमिटेड प्लस 4×4 AT₹40.30 लाख₹74,689₹4.27 लाख
ओवरलैंड 4×4 AT₹39.46 लाख₹88,700₹4.66 लाख