iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया पावर व फीचर के साथ
भारत में आज काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे काफी अच्छी परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। देश में नई नई ई-व्हीकल कंपनी आई हैं जो बढ़िया ऑफर व कीमत के साथ अपने ई-स्कूटर बेच रही हैं। इनमे से एक है iVOOMi जिन्होंने हर प्रकार के ई-स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा व काफी बढ़िया सफलता पाई।
परफॉरमेंस, रेंज व फीचर

iVOOMi ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है Jeet X। यह ई-स्कूटर काफी अचे फीचर व डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 115 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये ई-स्कूटर 1800w की पावर निकालता है अपनी 1.8kW BLDC मोटर के साथ। इसमें आपको 2kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है व इसे बड़े मॉडल JeetX 180 में रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है जो आपकी चार्जिंग प्रोसेस को और भी आसान कर देता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, राइडिंग मोड, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, कीलेस ऑप्शन, रिवर्स गियर, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, व और भी काफी अच्छे फीचर जो इस स्कूटर को ख़ास बनाते हैं।
कीमत व EMI प्लान
iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,05,115 रुपए ऑन-रोड जो की काफी बढ़िया कीमत साबित हुई है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,606 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनों तक। यह एक काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके हर प्रकार के काम में सफल रहेगा।
ये भी देखिए: Pure EV का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹2,812 की EMI पर जो देगा 120km की रेंज