452km रेंज के साथ Hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार मिलेगी बढ़िया कीमत पर

Hyundai Kona EV इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV

हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिनकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अभी के समय में हुंडई के पास कुल दो इलेक्ट्रिक गाडी हैं एक Ioniq 5 व दूसरी Kona EV। Kona EV इनकी सबसे सस्ती EV है जिसमे आपको 452 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इस गाडी में सभी एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस मिलती है जिसके चलते ये दुनियाभर में मशहूर है। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी खास फीचर व देखते हैं क्या है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Hyundai Kona EV
Hyundai Kona EV

Hyundai Kona EV एक लक्ज़री कॉम्पैक्ट SUV है जिसमे आपको दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आती है एक 39.2kWh का बैटरी पैक जो निकालता है 300 किलोमीटर की रेंज वहीं इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट देता है 470 किलोमीटर की रेंज अपनी 64kWh बैटरी पैक के साथ। ये गाडी निकालती है 201 हार्सपावर जिसके साथ ये जीरो से 100 की स्पीड मात्र 7.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी 39.2kWh बैटरी 6 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है वही लॉन्ग रेंज बैटरी 64kW होती है 9 घंटों में पूरी चार्ज। इस गाडी के साथ आप 100kW DC फ़ास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं जो इसे मात्र 54 मिनट में 80% तक चार्ज करदेता है।

कीमत27.58 लाख
रेंज452km
चार्जिंग टाइम6.1 घंटे
सेफ्टी5-स्टार
ट्रांसमिशनआटोमेटिक
बैटरी39.2kWh

फीचर व टेक्नोलॉजी

Hyundai Kona EV में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में आती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 373 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, 6 एयर बैग, DC फ़ास्ट चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जर, क्लोवे बॉक्स, ऑटो एयर कंडीशनर, सनरूफ, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Kona

इस नई Hyundai Kona EV में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹27.58 लाख रुपए से। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹6,12,254 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹35,619 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक कार है जो काफी लक्ज़री फीचर के साथ मिलती है।

यह भी देखिए: ₹11,000 रुपए में घर लाएं Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार