हुंडई लांच करेगा लक्ज़री सेडान जिसमे मिलेंगे कमाल के फीचर
पूरी दुनिया में सभी ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ध्यान दे रहे हैं ICE से ज्यादा क्यूंकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड सबसे ज्यादा चल रही है। Hyundai देश का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाला ब्रांड है जिसकी गाडी लोग काफी खुश होकर खरीदते हैं। अब हुंडई अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक गाडी के बाद एक और नई इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने की तयारी में है जो की एक सेडान होगी। इस गाडी का नाम है Ioniq 6। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास व कितनी होगी इसकी कीमत।
आती है तगड़ी परफॉरमेंस के साथ

हुंडई Ioniq 6 एक शानदार लक्ज़री सेडान है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। अब कोरियाई कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लांच करने जा रही है जिसमे आपको बढ़िया फीचर व कमाल की परफॉरमेंस मिलेगी। इस गाडी में दो तरह की बैटरी ऑप्शन मिलेंगे एक 53kWh ऊनिटी व दूसरा 77kWh यूनिट व एक मॉडल इसका रियर व्हील ड्राइव होगा वही दूसरा आल व्हील ड्राइव। इस गाडी का बेस मॉडल 228bhp की पावर व 350 NM का टार्क निकालता है वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 325bhp व 605 NM की पावर। कंपनी ने दावा किया है की Ioniq 6 का बेस मॉडल देगा 429 किलोमीटर की रेंज व टॉप मॉडल देगा 614 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस को सेडान होने वाली है।
मिलेंगे कमाल के आधुनिक फीचर
अगर बात करें इस गाडी के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलेंगे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो आपकी ड्राइव को बेहद लक्ज़री बना देंगे। Ioniq 6 में आपको काफी बढ़िया सेफ्टी भी देखने को मिलेगी इसके ADAS व 8 सर बैग के सेटअप की मदत से। इस गाडी में आपको इनके आलावा और सभी फीचर मिलते हैं जो एक बढ़िया लक्ज़री गाडी में होने चाइये। अगर बात करें इस गाडी के ग्लोबल NCAP रेटिंग की तो इसमें आपको मिलती है पांच स्टार सेफ्टी जो आपके सफर को काफी सेफ बनाती है।
Hyundai Ioniq 6 की कीमत
Hyundai Ioniq 6 को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था जहाँ इसे काफी पसंद किया गया। कंपनी का कहना है की इस गाडी को ये 2024 की जनवरी में लांच कर देंगे व इसकी शुरुवाती कीमत होगी ₹54 लाख रुपए जो जायगी ₹60 लाख रुपए तक। यह इस गाडी की एक्स-शोरूम कीमत है। यह एक काफी शानदार गाडी होने वाली है जिसमे आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर देखने को मिलेंगे। देखिए: Tata लांच करने जा रहा है अब तक की सबसे लक्ज़री गाडी जिसमे होंगे सबसे ज्यादा फीचर