90km रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,800 में

Hop Electric LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं जिसके चलते अब लोग इनकी तरफ जाने लगे हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hop Electric LYF। इस स्कूटर में आपको बढ़िया कीमत पर परफॉरमेंस व फीचर दोनों बढ़िया मिल जाते है। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

Hop Electric LYF
Hop Electric LYF

Hop Electric LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनके आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको मिलती है 1200W वाली इलेक्ट्रिक मोटर व दो बैटरी ऑप्शन 1.5kWh व 2.4kWh। ये स्कूटर आपकी मोटर के साथ देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 125 किलोमीटर तक की रेंज। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 2 घंटे 45 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहने वाला है।

रेंज80km
टॉप स्पीड25km/h
पावर1200W
वजन65kg
चार्जिंग टाइम3.30hr
कीमत₹79,620 – ₹93,417

मिलते हैं बढ़िया फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इसमें आती है बढ़िया LCD डिस्प्ले, आगे का डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, USB चार्जर, LED लाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी व काफी सारे और भी बढ़िया फीचर जो इसे एक बढ़िया स्कूटर बनाते हैं। ये एक बढ़िया ऑप्शन है अगर आपको नज़दीक के कामों के लिए एक बढ़िया व किफायती स्कूटर चाइये तो।

कीमत व EMI प्लान

Hop Electric LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹79,620 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹93,417 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,981 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1,891 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया ऑप्शन है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

यह भी देखिए: मात्र ₹7,000 देकर घर लाएं Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर