Honda XL750 Transalp बाइक मिलेगी बिलकुल बढ़िया EMI प्लान पर

हौंडा XL750 Transalp मोटरसाइकिल

हौंडा जो की एक जापानीज ऑटोमोबाइल ब्रांड है, इन्होने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल हौंडा XL750 Transalp को लांच किया है। यह एक मिडिलवेट एडवेंचर तौरेर मोटरसाइकिल है, जो की ” गो एनीवेयर ” स्पिरिट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को हौंडा ने उनकी ओरिजिनल ट्रांसलप से प्रेरित होक बनाया है, जो की 1980s में बनाई गई थी। इस नई हौंडा XL750 translap में आपको शानदार परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक फीचर्स और डिज़ाइन

हौंडा XL750 Transalp
हौंडा XL750 Transalp

हौंडा की नई XL750 Transalp में आपको रुग्गड़ और अडवेंचरउस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल के वर्सटाइल करैक्टर को दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रोंट में कॉम्पैक्ट LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की बढ़िया विजिबिलिटी देती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। हौंडा ने इस नई transalp में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जो की बड़े बड़े श्राउड से ढाका हुआ मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको रियर में एल्युमीनियम का कर्रिएर भी देखने को मिल जाता है, साथ ही इसमें आपको LED टेल लाइट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा XL750 Transalp
हौंडा XL750 Transalp

हौंडा XL750 transalp में आपको 755 cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो की 270 डिग्री के क्रैंक के साथ आता है और स्मूथ व् लीनियर पावर डिलीवरी देता है। यह इंजन में आपको 9500 RPM पे 90 bhp का पीक पावर आउटपुट और 7250 RPM पे 75 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और प्रेसीसे शिफ्ट करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लिपर क्लच का भी फीचर देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हौंडा ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल XL750 को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 11 लाख रुपए की एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह मोटरसाइकिल अभी हल फ़िलहाल भारत में नहीं बनाई जाती है, इस मोटरसाइकिल को हौंडा जापान से भारत में CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट करती है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल पे आपको भरी टैक्स देखने को मिल जाता है। इस टैक्स के चलते इस मोटरसाइकिल की कीमत भी बढ़ जाती है। हौंडा ने अभी फेस्टिव सीजन के चलते इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके चलते टैक्स बढ़ने के बाद भी इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना आसान हो जाता है।

ऋण राशिब्याज दरकार्यकाल (महीने)EMIकुल भुगतानकुल ब्याज
₹9,99,9006%36₹30,422₹10,95,192₹95,292
₹12,13,55310%36₹39,158₹14,09,688₹1,96,135
₹10,00,00010%36₹32,267₹11,61,612₹1,61,612

यह भी देखिए: 120km रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड वाला स्कूटर केवल ₹78,999 की कीमत पर