Honda जल्द लांच करेगा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि ये एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आते हैं। देश में ओला, अथेर, सिंपल एनर्जी व विदा इनके स्कूटर काफी बिक रहे हैं। अब इनको टक्कर देने हौंडा भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जिसमे 200km तक की रेंज मिलने की उम्मीद है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी ख़ास बातें।
हौंडा करेगा अपनी Activa का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच

हौंडा बोहोत जल्द अपनी एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जिसमे आपको बढ़िया मोटर व बैटरी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लांच के बाद मुकाबला होगा ओला के s1 pro व Ather 450X और TVS iQube के साथ। कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है इसमें 200 किलोमीटर से अधिक रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मिलेगी तभी ये आज के हाई परफॉरमेंस स्कूटर से मुकाबला कर पायेगा।
आज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर
आज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इन्हे एक प्रीमियम लुक देते हैं। अब हौंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक में भी ये सभी फीचर मिल सकते हैं जो इसे एक आधुनिक इ-स्कूटर बनाएंगे। फीचर आते हैं जैसे की 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ले सकते हैं। एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, राइडिंग मोड, बड़ा बूट स्पेस, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, DRL लाइट व रिमोट अनलॉक और स्टार्ट जैसे सभी स्मार्ट फीचर।
अगर बात करें आने वाली हौंडा Activa इलेक्ट्रिक की कीमत की तो ऐसे उम्मीद है की ये ₹1.50 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच होगी। हौंडा अपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक को अगले साल के आखिर तक मार्किट में उतार देगा। एक्टिवा पिछले दशकों से भारतीय मार्किट पर राज कर रही है व अब अगर इसका इलेक्ट्रिक अवतार आता है तो उसे भी लोग इतना ही पसंद करेंगे क्यूंकि हौंडा एक्टिवा एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व रिलाएबल स्कूटर है जो एक किफायती कीमत पर मिलता है।
यह भी देखिए: 180km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक बानी सबसे एडवांस