Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड

Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी हाई परफॉरमेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जैसे की ओला, अथेर, TVS व सिंपल One। इसके बाद अब देश में जापानीज कंपनी Honda भी अपने इ-स्कूटर लांच करने की तयारी में जिसका कांसेप्ट नाम है SC e। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जापान मोबिलिटी शो में दिखाया जिसको काफी पसंद किया गया। स्कूटर का डिज़ाइन कादि शार्प व स्पोर्टी लगा जिसमे प्रीमियम क्वालिटी के फीचर मिले। ब्रांड इस इ-स्कूटर को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी लांच करने की त्यारी में है जिसमे ड्यूल बैटरी सेटअप मिलेगा।

डिज़ाइन व लुक

Honda SC e
Honda SC e

Honda के नए SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन काफी मॉडर्न है व इसमें कई सारे यूनिक एलिमेंट देखे गए। आगे से देखा जाये तो इसमें आपको पूरी चौड़ी LED लाइट देखने को मिलेगी जिसमे DRL लाइट व प्रोजेक्टर शामिल हैं। स्कूटर में फोल्डेबल पिलो-फुट पेग, काफी बड़ी सिंगल पीेछे सीट, सीजेअबले पिलो ग्रैब हैंडल, फ्लोरबोर्ड पर ब्लू एक्सेंट देखा गया व इसका डिज़ाइन काफी हद तक यूरोप में बिकने वाले EM 1e: e-स्कूटर जैसे लगा।

बैटरी व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल बैटरी सेटअप देखा गया जिसमे प्रति बैटरी 1.3 kWh की है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी दोनों बैटरी की मदत से निकालता है 100 किलोमीटर की रेंज, लेकिन ये एक कांसेप्ट है जिसकी रेंज को कम रखा गया है। इसके प्रोडक्शन मॉडल में उम्मीद है की 200 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। हौंडा ने इस इ-स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में भी अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है व उम्मीद है की ये स्कूटर 80 से 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकेगा।

मिलेंगे सभी एडवांस फीचर

Honda SC e
Honda SC e

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हौंडा सभी प्रीमियम फीचर डालने वाला है जो इसे एक एडवांस इ-स्कूटर का लुक देंगे। इसके प्रोडक्शन मॉडल में उम्मीद है की एक 7 इंच की कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ, वाईफाई, eSIM कनेक्टिविटी, जीपीएस, नेविगेशन, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व फास्ट चार्जर जैसे सभी एडवांस फीचर मिलेंगे। ये एक काफी प्रीमियम इ-स्कूटर होने वाला है जिसका लांच के बाद मुकाबला ओला S1 प्रो, Ather 450X, TVS iQube S और सिंपल One के साथ होगा।

यह भी देखिए: 115km रेंज के साथ ये स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,800 की EMI पर